- RTPS BIHAR क्या है?
- RTPS BIHAR का उद्देश्य क्या है ?
- जाति प्रमाण पत्र (CASTE CERTIFICATE) रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से DOCUMENTS जरूरी है?
- आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE) रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से DOCUMENTS होने चाहिए?
- निवास प्रमाण पत्र (RESIDENCE PROOF CERTIFICATE) रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से DOCUMENTS जरूरी है?
- rtps bihar online application
- RTPS BIHAR की OFFICIAL WEBSITE पर LOG IN कैसे करते है?
- RTPS BIHAR APPLICATION FORM RECEIPT कैसे डाउनलोड या प्रिंट करें ?
- RTPS BIHAR ANDROID MOBILE APP कैसे डाउनलोड करें?
- RTPS BIHAR ONLINE ई- पोर्टल के क्या लाभ है?
Table of Contents
RTPS BIHAR क्या है?
rtps bihar online बिहार सरकार द्वारा आरंभ किया गया एक ई-पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के निवासियों को उनकी जाति, आय एवं निवास पत्र कम्प्यूटराईज्ड सर्टिफिकेट के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऑनलाइन सुविधा से बिहार के निवासी अपने संबंधित पत्र की सुविधा बिहार के RTPS BIHAR ई-पोर्टल से ले सकेंगे।
RTPS BIHAR का उद्देश्य क्या है ?
rtps bihar online का उद्देश्य बिहार के निवासियों को जाति (CASTE) आय (INCOME) एवं निवास (RESIDENCE) प्रमाण पत्र (PROOF CERTIFICATE) उपलब्ध कराना है हालांकि यह सुविधा निचली जाति यानी OBC, SC/ST आदि के लिए लाभकारी है.
क्योंकि उसे वह किसी भी केंद्र सरकार की योजना छात्रवृति प्राप्त करने में के वक्त इस सर्टिफिकेट का प्रयोग कर सकेंगे जिससे उन्हें उस योजना में कुछ लाभ मिलने का प्रतिशत बढ़ जाएगा इस RTPS BIHAR का उद्देश्य बिहार के निवासियों को आनलाईन घर बैठे कंप्यूटर के माध्यम से इन सुविधाओं को उपलब्ध कराना है .
ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। इससे इन पत्रों को गैर-कानूनी रूप से जारी कराने वाली संस्थाओं का भी भंडाफोड़ होगा और ऑनलाइन सुविधा से इसमें पारदर्शिता भी आएगी।
जाति प्रमाण पत्र (CASTE CERTIFICATE) रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से DOCUMENTS जरूरी है?
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि होना आवश्यक है।
- ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र और किराया पर्ची आदि का होना आवश्यक है।
- राशन कार्ड फोटो कॉपी का होना आवश्यक है।
आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE) रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से DOCUMENTS होने चाहिए?
- आयु का प्रमाण पत्र जैसे जन्म प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी का होना आवश्यक है।
- आवासीय प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
- मासिक आय का प्रमाण होना अनिवार्य है।
निवास प्रमाण पत्र (RESIDENCE PROOF CERTIFICATE) रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से DOCUMENTS जरूरी है?
- आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का होना आवश्यक है।
- पैन कार्ड और राशन कार्ड का होना आवश्यक है।
rtps bihar online application
RTPS BIHAR ई-पोर्टल पर जाति (CASTE) आय (INCOME) एवं निवास (RESIDENCE) प्रमाण पत्र (PROOF CERTIFICATE के लिए आनलाईन (ONLINE) आवेदन (REGISTRATION) कैसे करें?
- सबसे पहले जो आवेदक अपना जाति, आय, एवं निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें RTPS BIHAR ई पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर HOMEPAGE खुलकर आएगा तथा इस पेज पर आपको APPLY ONLINE आप्शन नज़र आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको TERMS AND CONDITION नज़र आएगी तथा उसके नीचे I AGREE का आप्शन नज़र आएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको स्थान का चुनाव करना होगा जहां से आप अपने संबंधित पत्र बनवाना चाहते हैं।
- स्थान की जानकारी देने के बाद आप सर्च बटन पर क्लिक करें और अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आप जिस भी पत्र जैसे आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र में से किसी भी एक को बनवाना चाहते हैं तो उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलकर आएगा उसमें आधार नंबर भरे और आपके फोन पर जो OTP आएगा उसे सबमिट कर दें। इस तरह आपका मोबाइल नंबर Verify हो जाएगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने आधार पर जो सारी जानकारियां हैं उसी प्रकार जानकारियां फॉर्म में भरनी है।
- सारी जानकारी भली प्रकार भरने के बाद I AGREE के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना फॉर्म SUBMIT कर दे।
- REGISTRATION SLIP को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
- निर्धारित प्रमाण पत्र केंद्र पर जाकर अपना प्रमाण पत्र ले।
RTPS BIHAR की OFFICIAL WEBSITE पर LOG IN कैसे करते है?
- सबसे पहले आवेदक को आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर HOMEPAGE खुलकर आएगा तथा इस पेज पर आपको LOG IN लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको USERNAME और PASSWORD डालकर LOG IN करें।
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर फार्म खुलकर आ जाएगा और आप सारा विवरण देख पाएंगे।
RTPS BIHAR APPLICATION FORM RECEIPT कैसे डाउनलोड या प्रिंट करें ?
- सबसे पहले आवेदक को RTPS BIHAR की OFFICIAL WEBSITE http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक होम पेज खोलकर आएगा और इस पेज पर आपको PRINT YOUR RECIEPT आप्शन नज़र आएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
- अब कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी पूरी RECEIPT दिख जाएंगी इसे डाउनलोड करें ––और प्रिंट निकलवा ले।
RTPS BIHAR ANDROID MOBILE APP कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको GOOGLE APP STORE पर जाना होगा।
- अब RTPS BIHAR को SEARCH BOX में डालें और क्लिक करें।
- अब काफी APP की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी इसमें आप सबसे ऊपर वाले एप्प पर क्लिक करें।
- अब RTPS BIHAR APPLICATION आपके सामने होगी और अब इसे INSTALL कर लें।
- आपके मोबाइल में RTPS BIHAR ANDROID MOBILE APP डाउनलोड हो जाएगा।
RTPS BIHAR ONLINE ई- पोर्टल के क्या लाभ है?
- RTPS BIHAR ONLINE ई पोर्टल के माध्यम से बिहार के नागरिक RTPS संबंधित सेवाओं का फायदा इंटरनेट सुविधा के माध्यम से ले सकेंगे।
- केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना तथा छात्रवृत्ति योजना के लिए जाति आय तथा निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है तथा RTPS BIHAR के माध्यम से यह सुविधा बिहार नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
- केंद्र तथा सरकारी योजनाओं में नौकरी हेतु आवेदन करने के लिए जाति तथा निवास प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य हो गया है।
- सरकारी स्कूलों तथा कॉलेजों में भी एडमिशन के लिए जाति निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ लगाना जरूरी हो गया है तथा इस सुविधा के माध्यम से यह काम सरल हो जाएगा।
- इस ई पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकता है जिससे उसके समय की बचत होगी तो था वह अपनी एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन भी देख सकता है।
यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।