हिंदी में विराम चिन्ह क्या होते है ? ( Hindi me viram chinh ) जैसा की हम जानते है की किसी भी भाषा में विराम चिन्हों का काफी महत्त्व होता है। कई विराम चिन्ह ऐसे होते है जिसके लगाने से अर्थ और किसी के न लगाने से अनर्थ हो सकता है।
हिंदी में भी ऐसे ही विराम चिन्ह होते है. विराम चिन्ह को हम सामान्य भाषा में रुकावट होती है। विराम का अर्थ होता है रुकना या ठहरना वही हम बोलते-बोलते बीच में सांस भी लेते है उन्हें ही विराम ही कहते है।
Table of Contents
विराम चिन्ह का प्रयोग
हम जैसा जानते है की अगर हम हिंदी में इन सभी को ऐसे लिखते है
- वो जा रहे है।
- वो कैसे जायेंगे ?
- मैं उसको कहा, कल मेरे साथ चलना।
ऐसे ही हम अगर इसमें विराम बदल देते है तो उसका अर्थ बदल जाता है।
विराम चिन्ह के प्रकार
हिंदी में विराम चिन्ह के प्रकार समझे तो यह सामान्य तौर पर हिंदी में या अन्य भाषाओँ में भी लगभग 16 प्रकार के होते है। यह सभी इस प्रकार है –
- पूर्ण विराम-चिह्न (Sign of full-stop ) – (।)
- अपूर्ण विराम-चिह्न (Sign of colon) – (:)
- प्रतिशत चिह्न (Sign of percentage) (%)
- समानतासूचक चिह्न (Sign of equality) (=)
- तारक चिह्न/पाद-टिप्पणी चिह्न (Sign of footnote) (*)
- अर्द्ध विराम-चिह्न (Sign of semicolon) – (;)
- अल्प विराम-चिह्न (Sign of comma) – (,)
- प्रश्नवाचक चिह्न (Sign of interrogation) – (?)
- योजक विराम-चिह्न (Sign of hyphen) – (-)
- कोष्ठक (Brackets) – () [] {}
- चिह्न (Sign of abbreviation) – 0/,/.
- चह्न (Sign of elimination) + x + x + /…/…
- विस्मयादिबोधक चिह्न (Sign of exclamation) – (!)
- उद्धरण चिह्न (Sign of inverted commas) – (” “) (” “)
- निर्देशक या रेखिका चिह्न (Sign of dash) – (—)
- विवरण चिह्न (Sign of colon dash) – (:-)
- त्रुटि चिह्न (Sign of error; indicator) (^)
हिंदी में सामान्य विराम चिन्ह जिन्हें हम इस्तेमाल करते है वो इस प्रकार है –
- कबीरा कल मेरे साथ था। ( पूर्ण विराम )
- क्या में उससे मिलने जा सकता हूँ ? ( प्रश्नवाचक पूर्ण विराम )
- आगे की जानकारी इस प्रकार है :- ( विवरम चिन्ह )
कुछ विराम चिन्ह एक साथ दो बार भी इस्तेमाल किये जा सकते है –
- नमस्कार दोस्तों, हम आपको एक बात बताना चाहते है। ( पहले अल्प विराम चिन्ह और बाद में पूर्ण विराम )
इस तरह से यह इस्तेंमाल किये जा सकते है.
कई ऐसे शब्द जिसमे आज्ञा का भाव हो परन्तु वो प्रश्नवाचक हो तो उसे इस तरह से लिखते है.
- देश की राजधानी का नाम बताओ। ( इसमें प्रश्नवाचक है परन्तु आज्ञावाचक भी है )
किसी संवाद को लिखने के लिए इस तरह से लिखते है
सुरेश – कल मेरे घर पर काम था।
रमेश – तो तू आज भी नही आएगा।
इस तरह से।