(online apply) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 – mandhan yojana online registration

दोस्तों के साथ शेयर करे

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना अगर कोई किसान भाई अपने बेहतर भविष्य के लिए पेंशन जैसी सुविधा लेना चाहते हैं तो यह योजना आपकल लिए बेहतर हैं। भारत मे प्रधानमंत्री दुवारा इस योजना को पिछले साल लागू किया गया था। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य किसानों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराना हैं। 

Table of Contents

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020

Mandhan Yojana तहत देश के किसानों को लाभ दिया जाएगा। Pradhanmantri kisaan maan dhan yojana को देश मे लागू करने के कुछ मुख्य उद्देश्य निम्न हैं।

किसानों के लिए इस पेंशन स्कीम वाली योजना के लिए 9 अगस्त 2020 से आवेदन शुरू कर दिए हैं।

इस योजना के लिए दिया जाने वाला प्रीमियम का 50 प्रतिशत अंशदान लाभार्थी दुवारा भरा जाएगा और बाकी 50 प्रतिशत अंशदान सरकार देगी।

केंद्र सरकार दुवारा इस योजना के लिए सालाना बजट 774.5 करोड़ रुपये रखा हैं।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के कुछ उद्देश्य

  • प्रधानमंत्री दुवारा लागू इस योजना के मुख्य उद्देश्य जिन्हें आप आसानी से समझ सके हैं।
  • प्रधानमंत्री दुवारा लागू इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को पेंशन जैसी सुविधा प्रदान करना हैं।
  • इस योजना में किसानों को सालाना रुपये जमा करना होगा और उसके बॉद किसानों को 36,000 हर माह मिलेगी पेंशन।

प्रधानमंत्री दुवारा लागू इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे-छोटे और सीमांत किसानो को केंद्र सरकार द्वारा 60 साल की आयु के बाद नागरिकों / किसानों को 3000 रूपये राशि मासिक पेंशन के रूप देकर आर्थिक किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं और साथ उनकी बुढ़ापे की आने वाली आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना | 

देश मे लागू इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 के दुवारा दुवारा देश के किसानो को उनके बुढ़ापे में उनको आत्मनिर्भर बनाना साथ ही सभी भूमिहीन किसानो को सशक्त बनाना भी इस योजना जा उद्देश्य हैं |

Pradhanmantri kisaan maan dhan yojana 2020 के तहत देश के लगभग सभी किसानो को इस के जरिये सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना और उन किसानों के भविष्य को सुरक्षित करना साथ ही देश के किसानो का मजबूत विकास करना और उन्हें मज़बूत बनाना  भी इसका उद्देश्य हैं।

यह भी पढ़े Pradhan Mantri Awas Yojana List 2020 In Hindi प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के तथ्य

इस योजना से संबंधित कुछ तथ्य जिसे की आपको समझना जरूरी हैं।

  • देश मे लागू इस प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के तहत केंद्र  सरकार दुवारा देश के छोटे और सीमांत किसानो को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान करेगी |
  • 2020 में लागू इस योजना को पीएम किसान मानधन योजना 2020 कहा जा रहा है जिसमे देश भर के लगभग सभी छोटे और लगभग सभी सीमांत किसानो के लिए स्वेच्छित और अंशदायी पेंशन योजना है|
  • प्राधानमंत्री किसान मान धन योजना के ज़रिये देश के लगभग 5 करोड़ छोटे और सीमांत  किसानो को इसके जरिये लाभ पहुँचाना|
  • ईस योजना Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana 2020  के अंतर्गत किसान आवेदक की आयु कम से कम 18 ओर अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए | इस योजना के तहत आवेदक किसानों को 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों को हर महीने एक निच्छित राशि (  55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक ) का प्रीमियम देना होगा |
  • इस योजना के तहत देश मे जीवन बीमा निगम एक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है |

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana 2020 कोन नही हो सकता हैं पात्र

निम्न श्रेणी के किसान इस योजना के तहत लाभ नही ले सकते, यह श्रेणियां निम्न हैं।

  • भारत देश मे लागू प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के लिए कोई भी देश का नागरिक जो किसी भी राज्य में किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जिसमे शामिल मुख्य राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि के तहत शामिल होता हैं तो ऐसे में वह लाभार्थी इसके लिए आवेदन नही कर सकता यह अनिवार्य है।
  • वे किसान भी इसमे शामिल नही हैं जो श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा लागू / जारी प्रधान मंत्री श्रम योगी योग योजना और प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लिए चुने गए किसान, वे भी  सभी इसके लिए लाभार्थी नही हैं।
  • इसके अलावा देश के उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थिय भी इस योजना में शामिल नही होंगे।

प्रधानमंत्री किसान मान धन पेंशन योजना को समय से पहले या किसी कारणवश छोड़ने पर लाभ

अगर आप इस योजना को एक निच्छित समय अवधि से पहले छोड़ देते हैं तो आपको कुछ निम्न लाभ हो सकते हैं।

इस प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत यदि कोई इस योजना का पात्र ग्राहक / किसान  इस योजना को उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि के सिर्फ बाद से आगामी दस वर्ष (10 years ) से कम अवधि के भीतर निकालता है, तो ऐसी स्तिथि मे उसके द्वारा भरा गया केवल अंशदान का अंशदान देय ब्याज की बचत उसके बैंक दर के साथ ग्राहक / किसान वापस कर दिया जाएगा।

इस योजना के तहत यदि कोई पात्र ग्राहक / किसान उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि या जिस दिन किसान ने इस योजना का लाभ लेना आरम्भ किया हैं उस दिन से दस वर्ष के बाद या उससे भी अधिक की अवधि पूरी होने के बाद अगर वो बाहर निकलता है, लेकिन किसान / ग्राहक की साठ वर्ष (60 years) की आयु से पहले, तो ऐसी स्तिथि में उसके अंशदान की राशि उसके साथ ही उसे वापस लौटाई जाएगी।

यदि किसी पात्र ग्राहक / किसान ने नियमित योगदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु 60 वर्ष के बाद या पहले दोनों स्तिथि में हो गई है, तो उस स्तिथि में लाभार्थी ग्राहक या किसान का जीवनसाथी इस प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के साथ नियमित रूप से योगदान के भुगतान करना जारी रखने के लिए हकदार होगा।

यह भी पढ़े PM Kisan FPO Yojana kya hai प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना 2020 क्या हैं।

किसान पेंशन योजना 2020 के किये जरुरी दस्तावेज़ (पात्रता )

  • 1प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के तहत देश के सभी छोटे और सभी सीमांत किसानो को इस योजना के तहत स्वतः ही पात्र माना जायेगा ।
  • कृषको के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि करने योग्य भूमि होन अनिवार्य हैं|
  • आवेदक जो इसका लाभ लेना चाहते हैं उनकी को आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी हैं।
  • आवेदक के पास खुद का पहचान पत्र होना चाहिये।
  • आवेदक की आयु का प्रमाण पत्र
  • आवेदक की आय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के खेत की खसरा खतौनी
  • आवेदक के बैंक खाते की पासबुक
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो

Also visit blog related to UPSC and Govt Exams

पीएम किसान मानधन योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे CSC के माध्यम से?

देश के वे सभी इच्छुक लाभार्थी जो छोटे और सीमांत किसान है ओर इस इस किसान हितकारी योजना के अंतर्गत आवदेन करना चाहते है तो आप इस सरल तरिको को फाॅलो कर सकते है।

Mandhan Yojana Online Registration

  • सर्वप्रथम आवेदन को आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC ) जो राज्य के अधिकृत हो पर अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको वहा एक फाॅर्म भरवाना होगा ओर सरकार द्वारा एक निर्धारित शुल्क देना होगा। 
  • साथ ही कुछ जरूरी प्रक्रिया पुरी करनी होगी।
  • इस आसान प्रक्रिया के बाद आपका आवेदन जमा हो जायेगा। 

पीएम किसान मानधन योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे Online Portal के माध्यम से?

देश के वे सभी इच्छुक लाभार्थी जो छोटे और सीमांत किसान है ओर इस इस किसान हितकारी योजना के अंतर्गत आवदेन करना चाहते है तो आप इस सरल तरिको को फाॅलो कर सकते है वो भी खुद घर बैठे आसानी से।

  • सबसे पहले आप इसकी अधिकारिक साईट पर जाये https://maandhan.in/
  • उसके बाद आप वहा एक ओप्शन दिखाई देखा जहा पर Apply online लिखा होगा उस ओप्शन पर क्लिक कर के आपके मोबाईन नम्बर से रजिस्टर कर सकते है । मोबाईल वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाईल पर एक OTP आयेगा। 
  • OTP लिख कर आप नेक्सट पर  क्लिक करे उसके बाद आपको कुछ इस तरह का फाॅर्म दिखाई देगा। 
Mandhan Yojana Online Registration
  • इस फाॅर्म को भरने के बाद आपको इसे सेव करना होगा। एस फाॅर्म का एक प्रिंट जरूर लेवे। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे  प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक वाईज योगदान

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन एज (बी)सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी)केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी)
कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

यह भी पढ़े [Online apply] Aatm Nirbhar Bharat yojana | आत्मनिर्भर भारत योजना

किसान मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर (kisan mandhan yojana Toll Free No)

टोल फ्री नंबर-1800 180 1551
ईमेल आईडी- www.agricoop.nic.in
www.fartmer.gov.in

Mandhan Yojana निष्कर्ष

हमारे इस लेख मे हमने प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको देने की कोशिश की है। इस योजना मे आप किस तरह से आवेदन कर सकते है इसके बारे मे भी बताया गया है। 

1 thought on “(online apply) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 – mandhan yojana online registration”

Leave a Comment