Microfinance Loan kya hota hai : माइक्रोफाइनेंस कंपनी हमारे आसपास मूल रूप से कई तरह की वित्तीय संस्थाएं है जो हमे ऋण, ऋण या बचत के रूप में कई छोटे पैमाने पर अच्छी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। हमारा आसपास इन कंपनियों को छोटे से छोटे व्यवसायों के लिए ऋण प्रणाली को सबसे बेहतरीन और आसान बनाने के लिए पेश किया जाता है क्योंकि उनकी इसी तरह की कई जटिल प्रक्रिया के कारण उन्हें सरकारी और निजी बैंकों से ऋण नहीं मिलता है।
Table of Contents
माइक्रोफाइनेंस लोन क्या होता है? Microfinance Loan kya hota hai
इसी समस्या को दूर करने के लिए आमतौर पर इस तरह की माइक्रो-क्रेडिट संगठन के रूप में चर्चित और नामित किया जाता है। इस तरह की माइक्रोफाइनेंस कंपनी जो होती है वे विभिन्न छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यवसायों या परिवारों को छोटे स्तर पर ऋण प्रदान करते है, जिनके पास कई तरह की औपचारिक बैंकिंग चैनलों या उन बैंकों से ऋण के लिए पात्रता तक पहुंच नहीं है।
यह भी पढ़े -:
महिला समूह लोंन योजना (Mahila Samuh Loan Yojana) ऐसे उठायें इस सरकारी योजना का लाभ
इस तरह की माइक्रोलोन कंपनिया होती है वे छोटे – छोटे ऋण प्रदान करते है जो सामान्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 50,000 रुपये से कम है और शहरी के लिए यह राशि कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 1,25,000 रुपये तक हो सकती है। हमारे भारत देश में इस तरह की माइक्रो फाइनेंस कंपनी को पंजीकृत करने का एक बेहतरीन और सबसे सरल तरीका MCA (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय) के साथ इस की धारा -8 के तहत किसी भी कंपनी को पंजीकृत करना होता है है। Microfinance Loan kya hota hai
लोन पर गारंटी
इस तरह की बिना किसी भी गारंटी या कम से कम गारंटी पर बिना किसी सीमांत पैसे के या बिना सुरक्षा की गारंटी के पैसे देने का वादा करती है। यह सबीह बैंक RBI और हमारी केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित सस्ती से सस्ती दरों पर ऋण दे सकती है। इस तरह की कंपनी वे आय और रोजगार सृजन सहित देश के सभी ग्रामीण और और देश के सभी कृषि विकास के लिए एक बहुत बड़ा समर्थन है।
माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रकार
हमारे भारत देश में मूल रूप से वर्तमान में 2 प्रकार की माइक्रोफाइनेंस कंपनियां है, जिनमें से एक प्रकार की कंपनी तो RBI द्वारा रजिस्टर होती है है और दूसरी तरह की कंपनी गैर-लाभकारी प्रकार है, जिसे रजिस्टर की धारा 8 कंपनी के रूप में उस कंपनी की पंजीकृत किया जाता है और इस तरह की कंपनी को RBI की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।
माइक्रोफाइनेंस से सम्बंधित जरुरी जानकारी
- एमएफआई यह एक पद्धति है जो केवल लोगों को कर्ज देने का ही काम करती है | इसमें आप आपके पास बचा पैसा नहीं जमा कर सकते है, क्योंकि इस तरह की कोई भी कंपनी पैसा जमा करने का काम नहीं करती है |
- Microfinance भारत में कई तरह की ऐसी कम्पनियाँ ऐसी कंपनियां होती है, जो प्रमुख रूप से देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक की देखरेख में काम करती है |
- इसके अलावा जो भी इन कंपनी ले लोन लेते है तो उन कर्ज लेनेवालों को कंपनी को आश्वस्त करना पड़ता है कि, वो लेने वाला कर्ज किस कार्य के लिए निकाल रहा है या ले है |
- यह कंपनी केवल अपनी पालिसी के तहत कर्ज वंचित आय वर्ग वाले लोगों को ही अपनी कंपनी के तजत कर्ज प्रदान करने का काम करती है, इसमें से अधिकांश लोगों के पास तो बैंक खाता तक भी नही होता है और उसकी भी सुविधा नहीं उपलब्ध होती है |
- माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं एक रूप में व्यावहारिक रूप से महिलाओं को ज्यादातर कर्ज प्रदान करती है |
- यह सभी कंपनी लोन महिलाओं को देती है और वो वापस उसकी किश्त मासिक और वार्षिक लेती है|
- माइक्रोफाइनेंस संस्थान एक तरह से देश में लोगों को वर्तमान बाज़ार के रूझानों की जानकारी के बारे में शिक्षित करने का कार्य करती है जो एक तरह से market competition के लिए लोगों को तैयार करने में काफी बड़ी सहयता प्रदान करने का काम करती है और उन्हें मदद के तौर पर देखती है |
- इसमें जो भी व्यक्ति अपने लिए ऋण लेता है, उसे कर्ज लेने के लिए इस तरह के लोन में किसी भी प्रकार का गारंटी नहीं देना होता है |
- इसमें भी एक बात है की इसमें सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं एक जैसी नही होती है और एक जैसे काम नहीं करती है | इनमें सभी कंपनी के कार्य और उनकी प्रकृति में भिन्नताएं भी होने की संभावनाएं है |
- इस तरह से लोन लेने के लिए कोई भी ग्राहक अपने द्वारा लिए गये ऋण को चुकाने के बाद पुनः ऋण भी ले सकता है
यह भी पढ़े -: जानिए कैसे मिलेगा SBI से पर्सनल लोन ?
माइक्रोफाइनेंस से लोन लेने के लिए दस्तावेज
माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए आपके पास यह सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए|
- आधार कार्ड – आधार कार्ड भी माइक्रोफाइनेंस कम्पनी से लोन लेने के लिए जरुरी है| इसके अलावा इसमें और भी कई दस्तावेज लगा सकते है|
- पेन कार्ड – इसमें आवेदक का पेन कार्ड भी लगा जरुरी है| आवेदक को अपना पेन कार्ड भी फॉर्म के साथ लगाना जरुरी है|
- बैंक की पासबुक – लोन लेने वाले आवेदक के नाम का बैंक में खाता होना चाहिए और उस खाते की पासबुक भी आपको उस बैंक या फाइनेंस कम्पनी में जमा करवाना होता है जहा से आप लोन ले रहे है|
- इसके अलावा परिवार का राशन कार्ड – यह भी दस्तावेज इस फॉर्म के साथ लगाना जरुरी है| इसमें परिवार की पूरी जानकारी होती है और यह ही सिक्यूरिटी के तौर पर बैंक आपसे लेती है|
अंतिम शब्द Microfinance Loan kya hota hai
इस लेख में आपको microfinance loan kya hota hai in hindi के बारे में जानकारी दी है| उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी अच्छी लगी होगी|