मधुमक्खी पालन कैसे किया जाता है? इस बिज़नस से कितना पैसा कमा सकते है? Honey bee farming in hindi

दोस्तों के साथ शेयर करे

Honey bee farming in hindi : नमस्कार दोस्तों, हम और आप अक्सर बीमारी से निपटने के लिए शहद का इस्तेमाल दवाई के तौर पर करते हैं। क्या आप जानते हैं की मधुमक्खी से बनने वाले इस शहद की भी खेती होती हैं जिसे आप भी कर सकते हैं। 

अच्छी कमाई करने वाले बिज़नस की सूची में भी यह खेती और इससे जुड़ा व्यवसाय शामिल हैं। इस व्यवसाय को करने के लिए आपको कम से कम थोडा निवेश करना होता हैं जिसके बाद आप भी काफी अच्छा पैसा इससे बना सकते हैं। 

हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताया जा रहा हैं। सरल भाषा में लिखे इस लेख में आपको पूरी जानकारी दी जा रही हैं। 

मधुमक्खी पालन का बिज़नस क्या होता हैं ? 

शहद खाने के लिए और शहद से बनने वाली दवाईयों के लिए यह बिज़नस काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह एक ऐसा बिज़नस हैं जिसमे आप बिना कोई ज्यादा पैसा निवेश किये अपना एक छोटा सा स्टार्टअप या बिज़नस सेटअप कर सेटअप कर सकते है। 

इस बिज़नस को हर कोई छोटे स्तर पर या बड़े स्तर पर भी शुरू करके उसका सञ्चालन कर सकते हैं। सबसे फायदेमंद बिज़नस की सूची में भी इसे शामील किया जाता हैं क्योंकि इसमें कोई विशेष निवेश नहीं करना होता हैं और इसे छोटे स्तर पर या बड़े स्तर पर भी शुरू किया जा सकता हैं। 

ALSO READ : सोयाबीन की खेती कैसे करे ? / Soyabean Ki Kheti Kaise Kare

मधुमक्खी बिज़नस कितने प्रकार का होता है ? 

सामान्य तौर पर देखा जाए तो मधुमक्खी पालन का बिज़नस दो प्रकार का होता हैं। इन दोनों भागों में सबसे ज्यादा जरूरी यह जानना हो जाता हैं की किस स्तर पर यह बिज़नस किया जा रहा हैं। मधुमक्खी पालन के बिज़नस दो स्तर पर किया जाता हैं जिसमे एक तो छोटे स्तर पर और दूसरा बड़े स्तर पर यानी कंपनी और कॉर्पोरेट स्तर पर। 

यह दोनों स्तर अपने आप में अलग – अलग और खुद के लिए विशेष प्रकार से काम की योग्यता रखते हैं। मधुमक्खी का पालन करने के लिए इन दोनों में से किसी का चुनाव आप कर सकते हैं। 

मधुमक्खी पालन बिज़नस के लिए मार्केटिंग रिसर्च

किसी भी बिज़नस के लिए मार्किट रिसर्च की जरूरत तो होती ही हैं। ऐसे में मधुमक्खी पालन के बिज़नस के लिए मार्केटिंग का रिसर्च करना जरुरी हैं। शहद बनाने के लिए मधुमक्खी पालन करना जरुरी हैं। किस मधुमक्खी पालन के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होता हैं जो लगभग शहर और गाँव से बाहर हो और सुरक्षित हो क्योंकि यह मधुमक्खी से जुदा बिज़नस हैं अगर कोई छोटी से मिस्टेक हुई तो आसपास के लोगो को खतरा हो सकता हैं। 

मधुमक्खी पालन बिज़नस के लिए रों मटेरियल

मधुमक्खी पालन के बिज़नस के लिए आपको कोई विशेष प्रकार के कच्चे माल की जरूरत नही होती हैं। इसमें आपको जो सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ की जरूरत होती हैं वो हैं मधुमक्खी का छत्ता। मधुमक्खी छत्ते के लिए आपके पास दो आप्शन रहते हैं जिनके जरिये आप उन्हें पा सकते हैं। 

इनके लिए आप या तो मधुमक्खी के छत्ते को जंगल से लेकर आ सकते हैं या फिर खुद ही कृत्रिम रूप से मधुमक्खी का पालन अपने फर्म हाउस पर कर सकते हैं। इन दोनों के अलावा आपके पास कोई ओर आप्शन नही रहता हैं जिस वजह से आप मधुमक्खी को पाल सकते हैं। 

मधुमक्खी बिज़नस के लिए मशीन कहा से ख़रीदे ?

मधुमक्खी बिज़नस के लिए वैसे तो किसी भी प्रकार की मशीन की आवश्यकता नही होती हैं। इसमें आपको सारा प्रोसेस मानव दुवारा करना या करवाया जाता हैं। मधुमक्खी को पालने से लेकर मधुमक्खी से शहद निकालने तक का पूरा प्रोक्स मानव दुवारा करना होता हैं। 

मधुमक्खी पालन बिज़नस का प्रोसेस ( Honey Bee Farming In Hindi )

Honey bee farming in hindi हम इस बात को जानते हैं की शहद हमे मधुमक्खी की छत्तों से मिलता हैं। ऐसे में यह सबसे ज्यादा जरुरी हो जाता हैं की मधुमक्खी के पालन के समय ऐसी जगह का चयन करना जहा पर मधुमक्खी अपना छत्ता आसानी से बना सके और ज्यादा से ज्यादा शहद इक्कठा हो सके। इसके साथ ही अच्छी गुणवत्ता वाली मधुमक्खी का चयन करना। इसके बाद मधुमक्खी को शहद बनाने तक उसकी देखभाल करनी होती हैं। 

मधुमक्खी बिज़नस के लिए जगह का चुनाव

मधुमक्खी बिज़नस के लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं जगह का चुनाव करना हैं। ऐसे में आप किस प्रकार से जगह का चुनाव करेंगे इसके लिए पहले से कुछ पॉइंट निर्धारित हैं जो इस प्रकार हैं। मधुमक्खी पालन के बिज़नस के लिए आपको सबसे पहले ठंडी जगह का चुनाव करना होता हैं जहा पर मधुमक्खी आसानी से आ सके। इसके बाद मधुमक्खी अपना छत्ता पेड़ो के नीचे बनाती हैं तो ऐसे में अपने फार्महाउस पर पेड़ो की भी उत्तम व्यवस्था करे। इसके बाद अच्छी क्वालिटी वाली प्रजाति वाली मधुमक्खी की फार्मिंग शुरू करे। 

मधुमक्खी की प्रजाति

मधुमक्खी की प्रजाति में से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। यह मधुमक्खी की प्रजाति इस प्रकार हैं। 

  • इंडियन हाइव बी
  • रॉक बी
  • लिटिल बी
  • यूरोपियन एंड इतालियन बी 
  • डैमर बी इतियादी। 

यह कुछ निम्न प्रजाति हैं जो मधुमक्खी के लिए फेमस हैं – 

मधुमक्खी पालन के लिए लाइसेंस 

मधुमक्खी पालन के लिए वैसे तो किसी भी प्रकार के लाइसेंस ली आवश्यकता नही होती है। परन्तु हम यह कह सकते हैं की यह कही न कही जानवरों के पालन से सम्बंधित हैं इसलिए हो सकता हो की इसलिए लाइसेंस जरुरी हो। 

स्टाफ की आवश्यकता

मधुमक्खी पालन का काम सबसे जटिल कार्यों में से एक माना जाता हैं। इस काम को करने के लिए कई अलग – अलग चरण से गुजरना होता हैं जो की काफी ज्यादा लंबी समय की दौड़ के लिए जाना जाता हैं। मधुमक्खी पालन के समय आपको सबसे ज्यादा स्टाफ की जरूरत होती हैं जो अलग – अलग काम करती हैं जैसे मधुमक्खी को समय – समय पर देखना की कही वो बीमार तो नही पड़ थी, कौनसी मधुमक्खी कब व्यस्क होगी इतियादी। इन सब कामो के लिए कही न कही स्टाफ की जरूरत तो होती ही है। 

पैकेजिंग 

अब सारी प्रोसेस करने के बाद आपका शहद तैयार हो गया हैं। अब बारी आती हैं पैकेजिंग की, जो की सबसे ज्यादा जरुरी हैं। शहद बनने के बाद उसको पैक करने के लिए अब अपने हिसाब से कुछ भी तरीका अपना सकते हैं। इसमें आप शहद को डिब्बे में पैक कर सकते हैं और उसे बाज़ार में भेज सकते हैं। इसके लिए यह भी जरुरी हैं की आप इसे किसी पोलीथिन की पैकिंग में भी रख सकते हैं। 

किसी भी प्रोडक्ट को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसे पैकिंग करना जरुरी होता हैं। हालांकि शहद एक ऐसा प्रोडक्ट हैं जो लम्बे समय तक सुरक्षित रह सकता हैं बस जरुरी हैं की उसे ढंग से पैक किये और सुरक्षित बाज़ार में बेचने के लिउए भेजा जाए। 

मधुमक्खी बिज़नस में कुल निवेश

किसी भी बिज़नस की सबसे बड़ी नीव होती हैं उस बिज़नस की पूंजी। ऐसे में इस बिज़नस में भी आपको निवेश करने की जरूरत होती हैं  जो की हजारों में हो सकती हैं। मधुमक्खी पालन के समय आपको जिन उपकरणों की जरूरत होती हैं वो खरीदने के लिए भी आपको पूंजी की आवश्यकता होती हैं। 

इस व्यसाय में कितनी पूंजी लगेगी, यह कहना मुश्किल हैं परन्तु इसमें इतना जरुर बता सकते हैं की इसमें जो भी आवश्यक वस्तुएं हैं उनको खरीदने के लिए कम से कम आपको 10 से 50 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

कमाई

मधुमक्खी पालन का बिज़नस एक ऐसा बिज़नस हैं जो आपको लम्बे समय तक कमाई दे सकता है। मधुमक्खी से बनने वाले शहद का इस्तेमाल हर जगह होता हैं जैसे दवाई बनाने कल लिए और खाने के लिए। इस बिज़नस में बेशक ज्यादा निवेश की जरूरत रहती हैं परन्तु इसमें कमाई भी तक़रीबन  30 प्रतिशत तक की रहती हैं। इसमें भी अगर आप घरेलु तरीको का इस्तेमाल करते हैं तो यह कमाई बढ़ कर 40 प्रतिशत तक हो जाती हैं। 

मार्कटिंग कैसे करे ?

किसी भी बुसिनेस को बढाने के लिए उसको प्रमोट करना और उसकी मार्केटिंग करना सबसे ज्यादा जरुरी होता हैं। ऐसे में शहद को बेचने के लिए भी मार्केटिंग करना जरुरी हो जाता हैं। इस प्रकार के प्रोडक्ट के लिए मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ पहलुओं को जानना होता हैं जैसे मार्केटिंग कहा और किस जगह करनी हैं वो भी निर्भर करता हैं की आप किस तरह से मार्केटिंग करेंगे। 

जोखिम

बुसिनेस चाहे कोई भी हो, हर प्रकार के बिज़नस में जोखिम तो रहता ही हैं। ऐसे में इस बिज़नस में भी थोडा जोखिम हैं हालाँकि इस व्यवसाय को जोखिम प्रत्यक्ष रूप से तब तक नुकसान नहीं पहुचाता तब तक कोई वित्तीय छती नही हुई हो। सीधे तौर पर कहा जाए तो इसके कोई विशेष प्रकार से कोई जोखिम नही हैं। 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको मधुमक्खी पालन का बिज़नस कैसे शुरू करें Honey bee farming in hindi के बार में बताया गया हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।

Leave a Comment