(new) मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली (Delhi Mukhyamantri Street Light Yojana )

दोस्तों के साथ शेयर करे

मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली नमस्कार दोस्तों, देश में त्यौहार का सीजन आ रहा हैं. नवम्बर माह में लाइट का त्यौहार आ रहा हैं. दिवाली, इस त्यौहार पर और इसके बाद भी दिल्ली के लोगो को खुशखबरी देने के लिए इस केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक और नई योजना की घोषणा की हैं. 

अँधेरे को भगाने और अँधेरी जगह और उजाला लाने के लिए एक और नई योजना का शुभारम्भ दिल्ली की प्रदेश सरकार ने किया है. इस योजना को हम मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली के नाम से जानेंगे.

इस लेख के अंत तक हम यह जानेंगे की यह योजना किन – किन के लिए लाभदायक साबित होगी और कौन – कौन इसका लाभ ले सकता हैं. 

मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली
मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली

मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली 

Delhi Mukhyamantri Street Light Yojana in hindi देश में कई ऐसे राज्य हैं जहा पर महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए कई प्रकार की योजनायें चलाई जाती है. ऐसी ही एक योजना दिल्ली में हाल ही में शुरू हुई हैं. इस योजना में उन जगहों का चुनाव किया जाएगा जहा पर रात के समय में घना अँधेरा रहता हैं और उन जगहों पर उजालों के लिए लाइट लगाई जायेगी. 

महिलाओं को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई हैं. इस योजना की शुरुआत ही अपने आप एक पहल हैं जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरुरी हैं. महिलाओं के साथ उन आम लोगो को भी इस योजना से फायदा मिलेगा जो देर रात तक घर आते हैं या घर से जाते हैं. यह योजना एक अच्छी पहल हैं. 

मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली के कुछ बिंदु

दिल्ली में शुरू होने वाली इस योजना के कुछ मुख्य बिंदु हैं. 

  • दिल्ली में लागू इस योजना से राज्य में जिलों और गाँवों में मुख्य रूप से रोड पर लाइट लगाईं जायेगी. 
  • महिलाओ के साथ होने वाली छेड़छाड़ वाली घटनाओं को रोकने में यह योजना मदद करेगी. 
  • इस योजना में उन सभी योजनाओं को सम्मिलित किया जाएगा जिस जगह पर लोगो का जमावड़ा और आना जाना कम रहता हैं और घना अँधेरा रहता हैं. 
  • अँधेरे की वजह से लोगो का घर से आना जाना मुश्किल हो जाता हैं ऐसे में उन जगहों पर लाइट का आना लोगो के लिए एक अच्छा एह्सा होगा. 

इन सब के अलावा इस योजना के तहत लगने वाली लाइट के तहत कुछ इस प्रकार के अहम फैसलों पर भी निर्णय लिया जाएगा. 

  • स्ट्रीट लाइट फैसिलिटी – इस योजना में लगने वाली लाइट को रोड के किनारे और स्ट्रीट पर लगाया जाएगा. किस स्थान पर और कहा पर लाइट लगवानी हैं  तो उसके लिए पहले वहा के विधायक से जानकारी लेनी होगी की कहा लाइट लगवानी हैं और कहा नही. इसके अलावा जिस घर के बाहर लाइट लगवानी हैं तो उसके लिए उस मकान मालिक से भी इजाजत लेनी होगी. 
  • डिस्कॉम कंपनी को मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट – इस योजना के तहत लगने वाली लाइट में कौनसी लाइट कहा लगेगी और कौनसी लाइट लगेगी इसका कॉन्ट्रैक्ट भी डिस्कॉम कंपनी को ही दिया जाएगा ताकि इस योजना का सही तरीके से निर्वहन कर सके. इस योजना के तहत लगने वाली लाइट की संख्या तक़रीबन 70, हजार के आसपास होगी. जिस प्रकार से पुरे प्रदेश में कैमरा लगाए गये थे उसी प्रकार से लाइट भी लगाईं जायेगी. इन सब में कॉलोनी में एलीडी लाइट लगाईं जाएगी. 
  • लाइट की स्पीड – दिल्ली की रोड पर लगने वाली इस लाइट की साइज़ 20 से 40 वाट की होगी. इसके अलावा जो भी लाइट इस योजना की तहत लगेगी उसका पूरा खर्चा दिल्ली की सरकार वहन करेगी. इसके बाद जब सरकार ने हिसाब लगाया तो इसको लगाने का कुल खर्चा तक़रीबन 10 करोड़ के आसपास आएगा, ऐसा माना जा रहा हैं. इस पुरे खर्चे में सरकार रोड पर लाइट लगाएगी. 

Also read :- eRupi Kya hai |बिना इन्टरनेट के होगा भुगतान|डिजिटल करेंसी से इस तरह

रोड पर लाइट लगाने के लिए अनुमति

रोड पर जो भी लाइट लगेगी उसकी पूरी अनुमति वो मकान मालिक देगी जहा जिसके मकान के सामने या उस मकान की प्रॉपर्टी पर वो लाइट लगाईं जा रही हैं. इसके अलावा अगर कोई जमीन सरकरी हैं तो उसके लिए वहा की ग्राम पंचायत अनुमति देगी. इसके अलावा कुछ स्थानों पर अनुमति देने के लिए विधायक भी मान्य होंगे. 

लाइट में रहेगा आटोमेटिक सिस्टम 

इस योजना के तहत जो भी लगाईं जायेगी वो अत्याधुनिक होगी, इसका मतलब यह हैं की वो सब आटोमेटिक होगी. इसमें लाइट को कण्ट्रोल करने के लिए अलग – अलग जगहों पर कण्ट्रोल रूम बनाये जायेंगे और उन सब को मानव कण्ट्रोल करेंगे. लाइट को सुबह होते ही बंद कर दिया जाएगा और दिन ढलते ही शुरू करने के लिए कर्मचारी प्रतिबंधित रहेंगे. 

बिजली का खर्च कौन देगा 

लाइट को खर्च करने में जो भी खर्चा आएगा उसका पूरा वहन मकान मालिक करेगा और उसके बाद उसका जो भी खर्चा आएगा वो मकान मालिक के बिल की राशि में से काट दिया जाएगा. यानी कहने का मतलब यह हैं की इसमें लाइट का खर्चा भी सरकार ही देगी परन्तु कही न कही इसमें मकान मालिक का भी रोल रहेगा ताकि इसमें वो भी प्रतिबंधित रहे. 

लाइट कैसे लगवाए 

अगर कोई व्यक्ति अपने मकान के बाहर इस लाइट को लगवाना चाहते हैं तो उसको किसी भी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नही हैं. इसके बाद वो मकान मालिक अपने स्थानीय विधायक से मिल कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 

इस योजना में जनता का क्या रोल रहेगा ?

इस योजना में जनता का कोई रोल नही हैं. यह एक सरकारी कार्यक्रम हैं. इस योजना का सञ्चालन करने के लिए दिल्ली की राज्य सरकार प्रतिबंधित हैं. इसके अलावा इसमें स्थानीय विधायक का कुछ रोल हैं परन्तु वो भी केवल उस स्तिथि में जब कोई व्यक्ति अपने मकान के बाहर लाइट लगवाना चाहता हैं तो उसे इजाजत देने के लिए अन्यथा इसके अलावा नही. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना दिल्ली के बारे में बताया गया हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।  अगर आज का हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना ना भूले।

इसके अतिरिक्त अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। शुरू से अंत तक आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आपका समय शुभ हो। 

Leave a Comment