eRupi Kya hai |बिना इन्टरनेट के होगा भुगतान|डिजिटल करेंसी से इस तरह

दोस्तों के साथ शेयर करे

ERupi Kya Hai हमारा देश अब डिजिटल भारत बनने की और अग्रसर हैं। देश में ऐसी कई सुविधाए पूर्व में भी दी जा चुकी हैं जिसके माध्यम से हम एक खाते से दुसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं। अब केंद्र सरकार इससे भी आगे कुछ और सोच रही हैं। 

ERupi Kya Hai
what is e-rupi

कैशलेस भारत के आगे बढ़, अब देश में डिजिटल वाउचर की सुविधा की शुरुआत होने जा रही हैं। ऐसे ही एक प्लेटफार्म को हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लांच किया है। इस प्लेटफार्म को हम e-Rupi के नाम से जानेंगे। चलिए जानते  हैं इस प्लेटफार्म और इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी। 

eRupi क्या है ? | eRupi Kya hai ? 

eRupi in hindi यह एक डिजिटल प्लेटफार्म की तरह ही काम करेगा बस फर्क इतना हैं की यह डिजिटल वाउचर की शक्ल में काम करेगा और हमे payment और उसके साथ एक वाउचर भी भेज सकेंगे। आसान भाषा में समझे तो यह प्रीपेड वाउचर और गिफ्ट कार्ड हैं जिसे इस्तेमाल करने वाला यूजर अपने सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल करेगा। 

इस एप्लीकेशन की इसके नाम से हिसाब से ख़ास बात यह हैं कि इसमें बैंक अकाउंट और इन्टरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसमें केवल मात्र QR कोड के स्कैन करने से ही वाउचर सीधे ही transfer हो जायेंगे। 

eRupi कब लांच किया गया ? eRupi kab launch kiya gya ? 

eRupi इस प्लेटफार्म को या यूँ कहे की इस डिजिटल एप्लीकेशन को कब लांच किया गया तो इसके सन्दर्भ में आपको बता दे की इस एप्लीकेशन को 2 अगस्त 2021 को शाम 4 बजे लांच किया गया हैं। इस एप्लीकेशन को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर के लांच किया है। 

eRupi का कैसे इस्तेमाल होगा ? | How to use eRupi

eRupi एक डिजिटल प्लेटफार्म हैं जिसका इस्तेमाल payment भेजने के अलावा payment का वाउचर भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार ने इस बात की भी जानकारी दी हैं की इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल प्राइवेट कंपनिया भी कर सकती हैं। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से payment वाउचर भेजने में transparent आएगा। 

आम लोग अगर इस एप्लीकेशन के जनझट में ना ही पड़े तो बेहतर हैं। आम लोग पैसे भेजने से पहले अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर ही लेते हैं। अब मुद्दे की बात आती हैं सरकारी योजनाओ से जुड़े पैसो को भेजने के लिए और साथ ही सरकारी पैसो से जुड़े वाउचर भेजने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

प्राइवेट कंपनिया इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने कर्मचारियों को पैसो का वाउचर भेजने के लिए भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मुख्य रूप से कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा। 

eRupi के फायदे | Benefits of eRupi 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एप्लीकेशन को लांच किया हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करते हैं इसके बारे में तो आपको बता चुके हैं। चलिए अब जानते हैं इस एप्लीकेशन के उन फायदों के बारे में जो हमारे लिए जानने आवश्यक हैं। 

  • जैसा की इस एप्लीकेशन के बारे में बताया गया हैं की सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का पैसा अगर सरकार से जनता तक पहुचता हैं। इस प्रोसेस के मध्य किसी भी अधिकारी का कोई हस्तक्षेप नही होगा। इससे सीधा पैसा लाभार्थी के खाते में पहुच जाएगा और उसकी पूरी जानकारी लोगो के पास होगी की उनको कितने पैसे भेजे हैं और सरकार से कितने पैसे आये हैं। 
  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किसी को पैसे भेजने के दोहरान किया जा सकेगा, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल निजी कंपनिया भी कर सकेगी। 
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से वाउचर भेजना अब काफी आसान हो जाएगा, इसमें sms और qr कोड के जरिये वाउचर भेजा जाएगा। 

Digital India को मिलेगा बढ़ावा

इस एप्लीकेशन को डिजिटल तौर पर लांच किया गया हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से लोगो का डिजिटल इंडिया की और रुझान बढेगा। इसके बाद लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने में अपनी इच्छा दिखायेंगे। 

बिना इन्टरनेट के होगा भुगतान

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार के इन्टरनेट की आवश्यकता नही और ना ही किसी भी प्रकार के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी। जिस हिसाब से इस एप्लीकेशन का नाम हैं eRupi उस हिसाब से यह ऑनलाइन payment के लिए नही हैं बल्कि यह ऑनलाइन वाउचर के लिए बनी हैं। 

eRupi की विशेषता

इस एप्लीकेशन की ऐसी क्या विशेषता है? हम इस एप्लीकेशन को क्यों इस्तेमाल करे। चलिए जानते हैं हम इस एप्लीकेशन की कुछ विसेषता के बारे में। 

  • CashLess or Contextable – यह एप्लीकेशन एक प्रकार से कैशलेस हैं और इसमें किसी भी तरह के भुगतान की सुविधा भी होगी। इसके साथ ही यह एप्लीकेशन शब्दों से भण्डारित होगी यानी इसमें टेक्स्ट के रूप में वाउचर को जेनेरेट किया जा सकेगा। 
  • Secure and trustworthy – इस एप्लीकेशन की दूसरी विसेषता यह हैं की यह एप्लीकेशन सुरक्षित हैं और इसमें आपकी निजी जानकारी एकदम सुरक्षित हैं। यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से विश्नीय हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह हैं की यह सरकारी एप्लीकेशन हैं। 
  • Privacy locked – इतना ही नही यह एप्लीकेशन की वित्तीय जानकारी की पूरी तरीके से गोपनीय रखती हैं। इस एप्लीकेशन का डाटा सरकारी सर्वर पर लोड रहता हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की परेशानी को झेलने की जरुरत नही हैं। 
  • Secure before pay – इस एप्लीकेशन के माध्यम से जब भी आप भुगतान करेंगे तो आपको एक कोड मर्चेंट को देना होगा जिसे आप भुगतान कर रहे हैं उसके बाद ही वो मर्चेंट आपसे भुगतान का पैसा ले सकेगा ताकि आपके पास एक वाउचर रहे की आपने कितना भुगतान किया हैं। 

ALSO READ:- [Online Apply] MSME लोन कैसे ले (MSME schemes in Hindi)

सरकारी योजनाओ में लाभकारी एप्लीकेशन

अगर आप किसी सरकारी योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो सरकार आपको वो पैसा आपके बैंक खाते में ना भेज कर आपके eRupi एप्लीकेशन में भेजेगी जिसका इस्तेमाल आप इस योजना से जुड़े कार्यो के लिए ही कर सकेंगे। 

eRupi को कैसे डाउनलोड करे ? 

वर्तमान में ऐसी कोई जानकारी हमे नही मिली हैं। जैसे ही मिलती हैं आपको इस लेख में माध्यम से बता दिया जाएगा।

निष्कर्ष 

इस लेख में आपको eRupi से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। 

Leave a Comment