reviews Trimester RFT not signed – PM Kisan Samman Nidhi

दोस्तों के साथ शेयर करे

Previews Trimester RFT not signed  : PM किसान सम्मान निधि योजना के समंध में अगर किसी की इस प्रकार का एरर आ रहा हैं तो काफी लोग इस बात के बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे की आखिर Previews trimester RFT not sign का मतलब क्या होता हैं.

Reviews Trimester RFT Not Signed

RFT Sign meaning 

सामान्य भाषा में इस का मतलब समझे तो हम इसका मतलब समझ में आता हैं Request fund transfer यह ऑथरिटी राज्य सरकार और इससे सम्बंधित अधिकारी पास करते हैं तब जाके केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसे आपके खाते म आता हैं. 

RFT Sign कब आता हैं ? 

जब भी आप आपने फॉर्म का स्टेटस चेक करते हैं और अगर आपका installment पास ओ जाता हैं तो उसमे आपको देखने को मिलता हैं की RFT sign by state government, इसका मतलब हैं की आपका पैसे आप खाते में पैसे भेजने के लिए राज्य सरकार दुवारा approve कर दिया हैं. 

RFT Not Sign कब आता हैं ? 

RFT Not signed का मतलब होता हैं की आपके फॉर्म में कुछ न कुछ कमी हैं और आपका फॉर्म राज्य सरकार दुवारा approve नही किया गया हैं और उसमे कुछ सुधार की आवश्यकता हैं. 

Preview Trimester RFT not signed का मतलब

इसका सामान्य भाषा में मतलब होता हैं आपका पहली installment या वर्तमान किश्त स पहली किश्त में RFT Sign नही हैं. अगर यह एरर आ रहा हैं तो आपकी इसके लिए एक बार अपन नजदीकी तहसील और पंचायत कार्यालय में संपर्क करना होता हैं. अगर उसके बाद भी इसका समधान्न्ही होता हैं तो आप इसके लिए इन्तजार कर सकते है. क्योंकि यह एरर स्वत ही समाप्त हो जाती हैं. 

also read Pm Kisan Samman Nidhi Online Kaise Kare प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Trimester or Previews Trimester sign में अंतर

Trimester Sign का मतलब होता हैं वर्तमान में जो आपको क़िस्त योजना से जीडी मिलनी हैं उसमे RFT sign जो की राज्य सरकार दुवारा होते हैं वो कर दिए हैं और इसका भुगतान आपको जल्द ही आर दिया जाएगा. 

Reviews Trimester RFT Not Signed को एक उदाहरण के साथ समझे तो अगर आपका वर्तमान में दूसरी क़िस्त मिलनी हैं और आपके उस क़िस्त के installment में राज्य सरकार दुवारा sign कर दिए हैं और उस fund request को approve कर दिया हैं परन्तु पिछली क़िस्त यानी पहली क़िस्त के लिए request approve नही हुई हैं. 

RFT से हमे क्या फायदा और नुकसान

अगर किसी के फॉर्म में RFT का मतलब होता हैं तो इसका मतबल प्रार्थी की क़िस्त की request approve हो गई हैं. इसके सन्दर्भ में आपको किसी भी समस्या के बारे में पता चलता हैं तो आप इस के बारे में कोई चिंता ना करे यह स्वत की ख़त्म हो जाता हैं. अगर आपको इसके सन्दर्भ में जानकारी लेनी हैं तो आप पंचायत और तहसील में संपर्क कर सकते हैं. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको Reviews Trimester RFT Not Signed के बारे म बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं की आपको यह लेख पसंद आएगा. आप अपने सुझाव हमे नीचे कमेंट कर सकते हैं. ऐसे ही पोस्ट पढने के लिए आप हमसे जुड़े रहे. 

3 thoughts on “reviews Trimester RFT not signed – PM Kisan Samman Nidhi”

Leave a Comment