समुन्द्र की गहराई कितनी है ( Samudra ki gehrai kitni hai ) नमस्कार दोस्तों, हमारा देश तीन और से समुन्द्र और महासागर से घिरा हुआ है. जिसमे दक्षिण में हिन्द महासागर, पश्चिम में अरब सागर और पूर्व में बंगाल की खाड़ी स्थित है. भारत के आसपास इनके अलावा भी 5 महासागर है जी आपास में जुड़े हुए है.
क्या आपने कभी अनुमान लगाने की कोशिश की है की आखिर समुन्द्र कितना गहरा है? समुन्द्र की गहराई कितनी है. आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है इसके बारे में –
Table of Contents
समुन्द्र की गहराई कितनी है?
दुनिया में जितने भी महासागर है उनमे सब की गहराई अलग-अलग मापी गई है. हालांकि इन सभी महासागरों का रहस्य अभी तक बरकार है. महासागर की गहराई कितनी है इसका अंदाज लगाना आना मुश्किल है परन्तु कुछ अनुमानों के आधार पर हम एक आंकड़े तक पहुच पाए है.
एक रिपोर्ट वुड्स होल ओसनग्राफ़िक के अनुसार माना जाए तो समुन्द्र की गहराई 12 हजार फिट है, हालांकि यह एक अनुमानित है और रिपोर्ट के अनुसार है. यह रिपोर्ट जिस स्थान के आधार पर बने गई है उसे चैलेंजर डीप कहा जाता है जो प्रशांत महासागर के नीचे मारियाना ट्रेंच के दक्षिण हिस्से पर स्थित है जिसकी गहराई 36 फिट है.
कैसा है चैलेंजर डीप?
इसके बारे में कहा जाए तो जो वहा गये है या जिसने इस पॉइंट पर पाँव रखा है उनकी माने तो यहा काफी घना अँधेरा है और यह जगह काफी ठंडी है और फ्रीजिंग पॉइंट से कम नही है. देखा जाए तो सी-एनिमल भी वही रहते है जहा उजाला रहता है.
प्रेसर सबसे ज्यादा
समुन्द्र की गहराई में जाते ही यह भी पता चला है की समुन्द्र काफी गहरा है और यह काफी खतरनाक भी है. समुन्द्र के नीचे का दाब काफी ज्यादा है. यहाँ का दाब लगभग 15 हजार पाउंड्स प्रति सेकेण्ड है जो की लगभग धरती के दाब से 1 हजार गुना ज्यादा है. समुन्द्र की गहराई के हर इंच में इतना दबाव है.
पाए जाते है समुद्री जीव
समुद्र की जितनी गहराई है उतना ही इसके राज है, इसमें काफी गहरे जीव पाए जाते है जो की बेहद ही खतरनाक होते है. यह काफी सूक्षम होते है और कुछ काफी बड़े होते है. यह जीव काफी खतरनाक होते है जिनसे बच पाना आसान नही होता है.
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने आपको समुन्द्र की गहराई कितनी है ( Samudra ki gehrai kitni hai ) के बारे में बताने का प्रयास किया है. उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.