Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY)

दोस्तों के साथ शेयर करे
आज के इस लेख में आपको बतायेंगे की pradhan mantri fasal bima yojana  (PMFBY) क्या है इस योजना का उदेश्य क्या है योजना का शुरुवात कब हुआ और आवेदन कैसे करना होगा योजना का लाभ किन किन फसलो पर लागू होता है .तो किसान भाइयो आपको आज के इस लेख में आपके सरे सवाल का जबाब मिलने वाला साथ योजना से जुडी हर छोटी बड़ी बात आपको बतायेंगे .

Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY)

Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY) क्या है ? 

किसान की परेशानी देखते हुए केद्र सरकार ने इस योजना का आरंभ किया जिस से किसान अपनी बोये हुए फसल पे नुकसान न सहना पड़े अगर कसी कारण वश नुकसान हो तो उसकी भरपाई हो सके . 
हर साल प्राकृतिक आपदा के चलते भारत में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है जैसे  बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश , शुखा आदि वजह से उनकी फसल काफी खराब हो जाती है. और उन्हें काफी नुकसान सहन करना पड़ता है .
  उन्हें ऐसे परेशानी  से राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) शुरू की है. इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था.
इसके तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिये 2 %फीसदी प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है.
PMFBY में प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के मामले में बीमा प्रीमियम को बहुत कम रखा गया है. इससे Pradhan mantri fasal bima yojana PMFBY तक हर किसान की पहुंच बनाने में मदद मिली है.
PMFBY योजना वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करता  है. इसमें हालांकि किसानों को 5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है 
इस योजना से हर किसान अपने आय में बढ़ोतरी कर पायगा और सुखी जीवन यापन कर पाये गा .
अब आप समझ गये होंगे की किसान फसल बीमा योजना क्या है आइये आगे जानते है योजना का उद्देश्य क्या है 

Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY) का उद्देश्य 


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे नाम से ही प्रतीत हो रहा है यह किसान के हित में बात करता है , इस योजना का मुख्य उदेश्य एकमात्र किसान जो भी फसल अपने खेतो में उगता है उस फसल को  प्राकृतिक आपदा से बचाना , ताकि किसान को नुकसान ना हो पाये .
1 . प्राकृतिक आपदा, कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता प्रदान करना . 

2 . किसानों की खेती में रुचि बनाये रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी income  उपलब्ध कराना. 

3 . किसानों को कृषि में इन्नोवेशन एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित या प्रेरित   करना.

4 . कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना.



  DOCUMENTS REQUREMENT FOR  PMFBY  

Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY) का लाभ लेने के लिए आपको कुछ कागजात देना होगा 
जिसके बाद आपका नामांकन होगा , जिसमें कुछ इस प्रकार के दस्तावेज मांगे जाते है.
किसान की एक फोटो किसान का आईडी कार्ड जिसमे (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड) आयेगा 

 किसान का एड्रेस प्रूफ के लिए  (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)

 अगर खेत आपका अपना है तो इसका खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर साथ में रखें.

 खेत में फसल की बुवाई हुई है, इसका सबूत पेश करना होगा  इसके सबूत के तौर पर किसान पटवारी, सरपंच, प्रधान जैसे लोगों से एक पत्र लिखवा कर ले सकते हैं.

 अगर खेत बटाई या किराए पर लेकर फसल की बुवाई करते है  तो खेत के मालिक के साथ करार की कॉपी की फोटोकॉपी जरूर ले जायें साथ में  इसमें खेत का खाता/ खसरा नंबर साफ तौर पर लिखा होना चाहिए. 

फसल को नुकसान होने की स्थिति में पैसा सीधे  बैंक खाते में पाने के लिए एक रद्द चेक CANCEL CHECK लगाना जरूरी है.
ये सभी दस्तावेज  DOCUMENTS आपको पहले से तैयार रखना होगा ताकि आपको योजना का लाभ ले पाने में कोई परेसान का सामना न करना पड़े .

 किन फसलो पर वीमा मान्य होगा , बीमा प्रीमियम कितना लगेगा ?

Pradhan mantri fasal bima yojana
Pradhan mantri fasal bima yojana


PMFBY Pradhan mantri fasal bima yojana का लाभ कैसे ले 

Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY) का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले PMFBY का फॉर्म 
भरना होगा . PMFBY का फॉर्म दो तरीके से भरा जाता है ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन इन दोनों तरीके को अपना कर आप लाभ ले पाएंगे .

PMFBY ONLINE

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana – Crop Insurance   PMFBY 

ऑनलाइन फॉर्म आप खुद से घर  बैठे भर पाएंगे बड़ी आसानी से , बस कुछ स्टेप फॉलो करके 
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको  https://pmfby.gov.in/ जाना होगा यहाँ पर आपको 



PMFBY ONLINE
जब अप वेबसाइट को ओपन कर लेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार देखे गा जहा आपको कई option देखने को मिलेगा जहा आपको आपको पहला ही option फॉर्मर corner  apply for insurance by yourself पे क्लिक करना होगा .
जब आप  फॉर्मर कार्नर पे क्लिक करंगे तो आपको 2 आप्शन देखने को मिलेगा 

  1. LOGIN FOR FORMER
  2. GEST FORMER

Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY)
लॉग इन फॉर्म का मतलब आप पहले से ही अपना अकाउंट वेबसाइट पर बनाये है 
गेस्ट फॉर्मर का मतलब आप आपका अकाउंट वेबसाइट में दर्ज नही आप  पहले अपनी जानकारी  मुहया कराये 

PMFBY OFFLINE

ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको किसी भी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन देना होगा . 
जब अप बैंक में Pradhan mantri fasal bima yojana (PMFBY) के लिए आवेदन देने तब आपको ऊपर जो दस्तावेज बतया गया उसको प्रस्तुत करना होगा .

  •    भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी या AIC) इस योजना को चलाती है.   

 PMFBY के लिए कुछ ध्यान रखने वाली जरुरी बाते  


फसल की बुआई के 10 दिनों के अंदर आपको PMFBY का फॉर्म भरना जरूरी है.
फसल काटने से 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है,  

तब भी आप बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. 
बीमा की रकम का लाभ तभी मिलेगा जब आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से ही खराब हुई हो. 


 दावा भुगतान में होने वाली देरी को कम करने के लिए फसल काटने के आंकड़े जुटाने एवं उसे साईट पर अपलोड करने के लिए स्मार्ट फोन, रिमोट सेंसिंग ड्रोन और जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

इसे भी पढ़े : 

1: जनधन खातो में आ गये 500-500 रूपये देखे आपके खाते में कब आएगें पैसे – 1500 रुपया मिलेगा – PM Jan Dhan Yojna Latest News

2: pradhan mantri awas yojana 2020 (प्रधानमंत्री आवास योजना) सारी जानकारी 

3: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या होता है कैसे मिलेगा लोन ब्याज दर क्या होगा पूरी जानकारी  

 4: PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA KYA HAI लोन कैसे मिलता है 

5: मोदी सरकार की किसान पेंशन योजना हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये जल्दी करो 

6: All about Pm kisan samman nidhi scheme information प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना 

7:क्या आप भी परेसान है आपके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधी का पैसा नही आ रहा है ?


Leave a Comment