pm kisan samman nidhi 2020 list

दोस्तों के साथ शेयर करे
नमस्कार मेरे प्यारे किसान भाइयो जिसका की आप सब जानते है की मोदी सरकार की खास योजना में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) है है इस योजना का लाभ हमारे किसान भाई को दिया गया है .


PM Kisan Scheme में 6000 रुपये सालाना पाने वालों की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम



pm kisan samman nidhi 2020 list


कई राज्यों में बीजेपी किसान को इस योजना के अंतर्गत पैसा यानी लाभ दिलाने के लिए पूरा जोर  दिया जा रहा है ताकि कोई किसान योजना से बच न पाए .

बीजेपी और उसके सहयोगियों शासन वाले राज्य



  • -यूपी में 22603619 किसानों को लाभ मिला
  • -मध्य प्रदेश के 7152643 किसान लाभार्थी सूची में दर्ज हैं
  • -हरियाणा में 1678267 किसानों को फायदा मिला है
  • -असम में 3111250 किसान लाभान्वित हो चुके हैं
  • -गुजरात में 5329394 लोगों को लाभ मिला
  • -उत्तराखंड के 779154 लोग इस लिस्ट में शामिल हैं
  • -जेडीयू और बीजेपी के शासन वाले बिहार में 6677343 लाभार्थी हैं
  • -हिमाचल प्रदेश में 893197 लोग लाभ ले चुके हैं
  • -कर्नाटक में 5138119 किसानों को फायदा मिला है
  • कांग्रेस व अन्य पार्टियों वाले राज्य-
  • -छत्तीसगढ़ में 2427910 लाभार्थी हैं
  • -केरल में 3067712 लोग फायदा उठा चुके हैं
  • -राजस्थान के 6463353 किसान इस सूची में शामिल हैं.
  • -महाराष्ट्र के 9964421 किसान इससे जुड़ चुके हैं
  • -पंजाब में लाभार्थियों की संख्या 2342427 हो गई है
  • -ओडिशा में 3694751 लोग लाभ ले चुके हैं
  • -तमिलनाडु में 4049364 लोगों को फायदा पहुंचाया गया
  • -तेलंगाना में 3659658 लाभार्थी हैं
  • -झारखंड में 6000 रुपये का फायदा लेने वाले 1747745 लोग हैं


प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर यानि आप जो भी ब्राउज़र उपयोग करते उसमे सर्च बॉक्स में वेबसाइट को लिखना होगा उसके बाद क्लीक कर दे जैसे ही आप क्लिक करते है वेबसाइट ओपन हो जाये गा . वेबसाइट खुलने के बाद आपको फॉर्मर कार्नर पे जाना होगा वह से और भी कई तरह की जानकारी इकट्ठा कर सकते जैसे की अपना स्टेटस देख सकते है की अभी आप का वर्तमान में क्या स्थित है आवेदन का .

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट में ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप

वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  1.  होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
  2.  यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
  3.  इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
  4.  इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट.
और अब आप आसानी से अपना लिस्ट में नाम देख पाए गे की लिस्ट में आपका नाम दर्ज है या नही .


आशा करते आपको हमरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद कोई भी सवाल सुझाव के लिए आप हमसे संपर्क या कमेंट कर सकते धनयबाद आपका  दिन शुभ  हो .

 इसे भी पढ़े : 

1: जनधन खातो में आ गये 500-500 रूपये देखे आपके खाते में कब आएगें पैसे – 1500 रुपया मिलेगा – PM Jan Dhan Yojna Latest News


2: pradhan mantri awas yojana 2020 (प्रधानमंत्री आवास योजना) सारी जानकारी 


3: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या होता है कैसे मिलेगा लोन ब्याज दर क्या होगा पूरी जानकारी  


 4: PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA KYA HAI लोन कैसे मिलता है 


5: मोदी सरकार की किसान पेंशन योजना हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये जल्दी करो 


6: All about Pm kisan samman nidhi scheme information प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना 


7:क्या आप भी परेसान है आपके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधी का पैसा नही आ रहा है ?



Leave a Comment