आईएएस की पढाई के लिए लोन कैसे ले? ( IAS study ke liye loan kaise le ) नमस्कार दोस्तों, आईएएस बनना हर स्टूडेंट का सपना होता है और हर कोई इसके लिए मेहनत करना चाहता है। कोई परेशानी के कारण पढ़ाई छोड़ देता है तो कोई वित्तीय परेशानी से पढाई छोड़ देता है।
अगर आप भी पढ़ाई के कारण आईएएस की पढाई छोड़ने का मन बना रहे है तो आपको हम कुछ ऐसी जानकारी दे रहे है जिनकी सहायता से आप आईएएस की पढाई हेतु लोन ले सकते है। आईये जानते है इन सब के बारे में विस्तार से।
Table of Contents
आईएएस की पढाई हेतु लोन –
अगर आप भी आईएएस की पढाई करना चाहते है परन्तु आपके पास प्रयाप्त पैसा नही है जिससे आप अपनी पढाई को जारी रख सकते है तो आप बैंक से आईएएस की पढाई हेतु लोन ले सकते है। बैंक काफी आसानी से शिक्षा पर लोन की सुविधा देती है।
आईएएस की पढाई हेतु लोन कौनसी बैंक देती है?
आईएएस की पढाई हेतु लोन लेने हेतु लगभग सभी बैंक लोन देती है फिर चाहे वो भारतीय स्टेट बैंक हो या आईसीआईसीआई बैंक हो। किसी भी बैंक से लोन ले सकते है। बैंक काफी सस्ते दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है।
इन सभी बैंक से शिक्षा पर लोन ले सकते है।
- आईसीआईसीआई बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- HDFC बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इत्यादि और भी कई बैंक है जहा से आप लोन ले सकते है।
शिक्षा लोन पर लगने वाला ब्याज दर –
अगर आप किसी भी भी बैंक से लोन लेते है तो बदले में वो आप्स्से कुछ ब्याज शुल्क लेते है। पढाई पर लोन लेने हेतु भी कुछ ब्याज दर देना पड़ता है जो की इस प्रकार है।
बैंक का नाम | ब्याज दर |
पीएनबी | कम से कम 8.30% |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | कम से कम 8.30% |
ऐक्सिस बैंक | 13.70% से 15.20% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | कम से कम 8.85% |
एचडीएफसी बैंक | 9.55% से 13.25%(पूर्णकालिक पाठ्यक्रम)12.75% (अंशकालिक पाठ्यक्रम) |
कोटक महिंद्रा बैंक | 16% तक |
फेडरल बैंक | कम से कम 12.30 प्रतिशत |
इन सब के अलावा और भी बैंक है जो लोन देती है और जिन पर ब्याज की जानकारी आप बैंक से ले सकते है। इन बैंकों में ब्याज की दर बदलती रहती है जिसके बारे में आप बैंक से पता कर सकते है।
शिक्षा लोन हेतु जरुरी दस्तावेज –
अगर कोई आईएएस की पढाई करना चाहता है तो उसके लिए शिक्षा पर लोन ले सकता है जिसके लिए यह कुछ जरुरी दस्तावेज होते है जो की इस प्रकार है।
- संस्थान का फॉर्म
- कॉलेज और स्कूल की मार्कशीट
- उम्र का प्रमाण पत्र
- आईडी प्रूफ
- पते का प्रमाण
- हस्ताक्षर का प्रमाण
- सैलरी स्लीप ( अगर कोई हो तो )
- बैंक खातें का स्टेटमेंट
- आय का प्रमाण इत्यादि
आईएएस हेतु शिक्षा पर लोन कैसे ले?
अगर कोई आईएएस की पढाई हेतु शिक्षा पर लोन लेना चाहता है तो उसको लोन हेतु अपने नजदीकी बैंक में आवेदन करना होता है। उस बैंक में फॉर्म जमा करवाना होता है और उसके बाद उस फॉर्म के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है। जिसके बाद फॉर्म और दस्तावेजों की जांच की जाती है और अगर फॉर्म और दस्तावेज सही पाए जाते है तो आवेदकों को लोन दे दिया जाता है।
शिक्षा पर लोन के Features –
शिक्षा लोन पर मिलने वाली सुविधा और इस लोन के Features इस प्रकार है ।
- 1 करोड़ रुपये तक का ऋण।
- 15 साल तक ऋण चुकाने हेतु समय।
- भारत और विदेशों में अध्ययन के लिए शिक्षा पर ऋण।
- आवश्यक दस्तावेजों को इकट्ठा करने के लिए घर से प्राप्त करने की सुविधा जो बैंक देता है ।
- बैंक के कर्मचारियों के बच्चे कई बैंकों में अधिमान्य दरों का आनंद लेते हैं।
- कुछ बैंक महिला छात्रों को रियायती ब्याज दर प्रदान करते हैं।
- पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 साल बाद तक स्थगन की अवधि का आनंद लें। इस अवधि के दौरान, आपको ऋण पर भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
- भुगतान किए गए ब्याज पर 8 साल तक कर लाभ का आनंद लें।
यह थी आईएएस पर लोन की जानकारी। उम्मीद है आपको यह Article पसंद आएगा।