क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन किसने बनाये है? टॉप 5 खिलाडी!

दोस्तों के साथ शेयर करे

क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ( Cricket me sabse jyada run ) हमारे देश में क्रिकेट का काफी क्रेज है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक क्रिकेट खेलना और देखना पसंद करते है. ऐसे में यह बात जानना काफी रोचक हो जाती है की क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी ने बनाये है और किसने सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाई है. अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल है तो आपके इन्ही सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे है. 

क्रिकेट में सबसे ज्यादा किस खिलाडी ने बनाये है?

क्रिकेट में हम सबसे ज्यादा रन की बात आती है तो हमारे मन में एक ही नाम आता है और वो है सचिन तेन्दुलकर, जबकि ऐसा ही है. भविष्य में यह रिकॉर्ड बदलने वाले है. अब तक क्रिकेट में सचिन तेन्दुलकर ही एक ऐसे खिलाडी है जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाये है. क्रिकेट में सचिनसबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी की सूची में सबसे ऊपर है. 

अगर हम भारत के महान खिलाडीसचिन बात करे तो इन्होने ने अब तक 200 टेस्ट मैच खेले है जिनमे इन्होने 15921 रन बनाये है. वही अगर हम एकदिवसीय की बात करें तो इन्होने 463 पारियों में 18426 रन बनाये है. इसके साथ ही टी-20 में 10 रन अब तक बना चुके है. यह इनके इंटरनेशनल क्रिकेट के स्टैट्स है जो की 18 दिसम्बर 2023 तक अपडेट दिए गये है. 

क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाडी 

क्रिकेट जगत में अब तक कई ऐसे खिलाडी है जिन्होंने ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रखी है. ऐसे ही 5 खिलाडी है जो अब सबसे ज्यादा रन बना चुके है. उन 5 खिलाडियों के नाम इस प्रकार है. 

#5 महेला जयवर्धने 

श्रीलंका क्रिकेट जगत से अगर इसकी शुरुआत करें तो अब तक महान 5 खिलाडियों में 5वें नंबर पर जो खिलाडी आते है उनमे जयवर्धने इस सूची में 5वें स्थान पर आते है. क्रिकेट में जयवर्धने ने अब तक 652 मैच खेले है जिनमे इन्होने 25,957 रन बनाये है जिसमे 54 शतक और 136 अर्धशतक शामिल है. 

#4 विराट कोहली

भारत क्रिकेट जगत में इसकी और आगे बढे तो अब तक महान 5 खिलाडियों में 4वें नंबर पर जो खिलाडी आते है उनमे विराट इस सूची में 4वें स्थान पर आते है. क्रिकेट में कोहली ने अब तक 515 मैच खेले है जिनमे इन्होने 26310 रन बनाये है जिसमे 54 शतक और 136 अर्धशतक शामिल है. 

#3 रिक्की पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत में इसकी और आगे बढे तो अब तक महान 5 खिलाडियों में 3वें नंबर पर जो खिलाडी आते है उनमे रिक्की इस सूची में 3वें स्थान पर आते है. क्रिकेट में पोंटिंग ने अब तक 560 मैच खेले है जिनमे इन्होने 27483 रन बनाये है जिसमे 54 शतक और 136 अर्धशतक शामिल है. 

#2 कुमार संगक्कारा

श्रीलंका क्रिकेट जगत में इसकी और आगे बढे तो अब तक महान 5 खिलाडियों में 2वें नंबर पर जो खिलाडी आते है उनमे कुमार इस सूची में 2वें स्थान पर आते है. क्रिकेट में संगक्कारा ने अब तक 594 मैच खेले है जिनमे इन्होने 28016 रन बनाये है जिसमे 54 शतक और 136 अर्धशतक शामिल है. 

#1 सचिन तेन्दुलकर

भारत ही नही बल्कि विश्व के महान खिलाडियों की सूची में सचिन का नाम सबसे ऊपर आता है. सचिन ने अपने पूरे करियर में 463 मैच खेले है और अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 34357 रन बनाये है. इसी अधिकता की वजह से उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की सूची में सबसे ऊपर माना जाता है. 

Leave a Comment