April Fool दिवस क्यों मनाया जाता है? क्या है इसके पीछे की दास्ताँ

दोस्तों के साथ शेयर करे

April Fool दिवस क्यों मनाया जाता है? ( April fool kyu manaya jata hai ) नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम जानते है की हर साल के अप्रैल माह की पहली तारीख को अप्रैल फूल दिवस के रूप में मनाते है। अप्रैल फूल दिवस को मुर्ख दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 

April fool kyu manaya jata hai

अब सवाल यह आता है की आखिर क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस। इसी के बारे में हम विस्तृत जानकारी आपको दे रहे है ताकि इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। 

क्या होता है अप्रैल फूल दिवस?

हर साल अप्रैल माह में 1 तारीख को अप्रैल फूल दिवस के रूप में मनाते है। इस दिवस के पीछे एक छोटी सी कहानी है जिसके आधार पर हम यह जान सकते है की यह दिवस क्यों मनाया जाता है। 

अप्रैल फूल दिवस को मनाने का प्रचलन आज से नही बल्कि यह लगभग 640 पहले का किस्सा है। ऐसा माना जाता है की इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी ने एक दुसरे से सगाई का एलान किया।

उन्होंने इस सगाई को करने की दिनांक 32 मार्च निश्चित की और इसको देख कर लोग काफी खुश हो गये। चूँकि कैलंडर में 32 मार्च की तारीख आती नही हो और इसी तरह से सब लोग बेवक़ूफ़ बन गये। इसके बाद से ही 32 मार्च यानी 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता है।

दरअसल राजा और रानी जनता को जूठी खबर देकर एक छोटा सा Prenk कर रही थी यानी मजाक आकर रही थी।

अप्रैल फूल से जुड़े जोक्स –

April Fool day के कुछ शायरी और जोक्स जो आपको गदगद कर सकते है। 

“पृथ्वी घूमना बंद कर सकती है,

पक्षी उड़ना बंद कर सकते हैं,

मोमबत्तियां पिघलना बंद कर सकती हैं,

और दिल धड़कना बंद कर सकते हैं,

लेकिन आपका दिमाग कभी काम करना शुरू नहीं करेगा,

Happy April Fools Day”

“गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है

चमेली का फूल चमन में महक रहा है

कमल का फूल पानी में तैर रहा है

और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।”

Leave a Comment