यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Abhyudaya Yojana) क्या है? नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन 2021

दोस्तों के साथ शेयर करे

UP MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJANA KYA HAI ? / UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 / नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन / मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना /  abhyudaya yojana scheme

Abhyudaya Yojana
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो इच्छुक विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे IAS, IPS, PCS, IRS, NEET और JEE देना चाहते हैं तो उनके लिए यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरुआत की है। इस योजना के तहत वह सभी विद्यार्थी जो इस तरह की परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं परंतु अपनी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण भली प्रकार पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उनके लिए यूपी सरकार ने मुफ्त कोचिंग सेवा का गठन किया है।

इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को उच्च स्तर पर SYLLABUS  और QUESTIONS BANK भी मुहैया कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में सभी इच्छुक विद्यार्थियों को आनलाईन पाठ्यक्रम संबंधी सभी प्रकार के स्टडी मैटीरियल प्रदान किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार ऑफलाइन कक्षाएं भी उपलब्ध कराया जाएगा।

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021

योजना का नाममुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
योजना लांच कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के समस्त छात्र छात्राए
उद्देश्यप्रतियोगिताओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://abhyuday.up.gov.in/
वर्ष 2021

नैशनल स्कोलरशिप पोर्टल क्या है

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य क्या है?

WHAT IS THE AIM OF UP MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJANA ?

उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस पर यूपी सरकार ने यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे IAS, IPS, PCS NEET, NDS आदि की कोचिंग सेवाएं मुफ्त में यूपी के छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य यह है कि जो छात्र ऐसी परीक्षाओं को पास करना चाहते हैं परंतु आर्थिक स्थिति के कमजोर होने के कारण ठीक से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए इस योजना के तहत उच्च कोटि के अफसरों द्वारा आनलाईन तथा ऑफलाइन कोचिंग सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।

इससे सभी विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिलेगा तथा पाठ्यक्रम से संबंधित स्टडी मैटीरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा।  इस योजना का लक्ष्य केवल एक ही है कि कोई भी छात्र अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई-लिखाई से वंचित न रह जाए।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख क्या है?

MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJNA REGISTRATION KI LAST DATE KYA HAI ?

इस योजना के तहत अब रजिस्ट्रेशन करने की तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। सभी इच्छुक विद्यार्थी 28 फरवरी 2021 शाम 8:00 बजे तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद मार्च में परीक्षाओं का गठन किया जाएगा। परीक्षाओं का समय 5 मार्च से 6 मार्च के मध्य सुनिश्चित किया गया है।

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (ABHYUDAYA YOJANA) के तहत अभी तक 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इन सभी आवेदकों की कक्षाएं संचालित की जा चुकी है तथा 5 लाख में से 50 हजार आवेदकों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए चुनाव किया गया है। वह आवेदक जिन्होंने आनलाईन कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वह भी ऑफलाइन कक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कौनकौन सी कोचिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी?

WHAT KIND OF COACHING FACILITIES ARE GIVEN UNDER UP MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJANA?

इस योजना के तहत निम्नलिखित कोचिंग सेवाएं आवेदकों या छात्रों को प्रदान की जाएगी-:

  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
  • यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC )
  • अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
  • अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं
  • जेईई (JEE)  
  • नीट (NEET)
  • एनडीए (NDA)
  • सीडीएस (CDS)
  • अर्ध सैनिक
  • केंद्रीय पुलिस ( CENTRAL POLICE)
  • बैंकिंग (BANKING)
  • एसएससी (SSC)
  • बीएड (B.ED)
  • टीईटी (TET)  

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और कौन से दस्तावेज जरूरी है?

WHAT IS THE ELIGIBILITY CRITERIA AND DOCUMENTS FOR REGISTRATION OF UP MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJANA?

  • विद्यार्थी या आवेदक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का राशन कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • विद्यार्थी का जन्म प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
  • रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक का मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना(ABHYUDAYA YOJNA) में रजिस्ट्रेशन या आवेदन कैसे करें ?

HOW TO APPLY OR REGISTRATION FOR UP MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJNA ?

  • सबसे पहले आवेदक को यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर HOMEPAGE खुलकर आ जाएगा और इस पेज पर आपको REGISTER NOW का आप्शन नज़र आएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुल कर आएगा इसमें आपको अपनी इच्छानुसार परीक्षा का चुनाव करना होगा।
  • अब एक ENROLLMENT FORM खुल जाएगा और इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, RESIDENCE ADDRESS, ईमेल आईडी, DIVISION QUALIFICATIONS.
  • सारी जानकारी भली-भांति भरने के बाद SUBMIT के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा और इसमें आपको अपने अकाउंट का वेरिफिकेशन करना होगा जिसके लिए आपको पूछी गई जानकारी देनी होगी।
  • अब CONFIRM के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकरण सुनिश्चित हो‌ जाएगा।

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में लॉगइन कैसे करें ?  

HOW TO LOGIN ON PORTAL OF UP MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJANA ?

  •  सबसे पहले आपको यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर HOMEPAGE खुलकर आएगा और इस पेज पर आपको LOGIN AS USER लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया DILOGUE PAGE खुलकर आएगा और इसमें आपको USERNAME या   EMAIL  ID डालनी होगी।
  • इस प्रकार आप लॉग-इन कर पाएंगे।

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की लाभ और विशेषताएं क्या है?

WHAT ARE THE BENEFITS OF UP MUKHYAMANTRI ABHYUDAYA YOJANA ?

  • उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का गठन किया गया।
  • इस योजना के तहत IAS, IPS, PCS, NEET, NDS आदि परीक्षाओं की तैयारी हेतु जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें मुफ्त कोचिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
  • यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को SYLLABUS और QUESTIONS BANK भी उपलब्ध कराएं जाएंगे।
  • इस योजना का संचालन योगी आदित्यनाथ की निगरानी में किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत परीक्षार्थियों को आनलाईन तथा ऑफलाइन दोनों आधार पर शिक्षा सेवा तथा पाठ्यक्रम संबंधित स्टडी मैटीरियल प्रदान किया जाएगा।  
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आवेदकों या छात्रों को विभिन्न सशक्त अफसरों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत छात्रों को परीक्षा संबंधित पूर्ण पैटर्न की जानकारी दी जाएगी।
  • विद्यार्थियों को उच्च स्तर की स्टडी मैटीरियल भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकैडमी को स्टडी मैटीरियल का प्रबंध करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालयों को शामिल किया गया है।
  • इस योजना के तहत एक E-PORTAL का भी गठन किया जाएगा जिसकी सहायता से विद्यार्थी आनलाईन कोचिंग तथा E-CONTENT का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सही मार्गदर्शन तथा शिक्षा की प्राप्ति होगी।
  • आर्थिक रूप से कमजोर किंतु पढ़ाई में अव्वल विद्यार्थियों को भी उच्च स्तर की परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिलेगा। चूंकि यह योजना के अंतर्गत शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी तो इससे उनकी आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आएगी।

यदि आपको हमारी पोस्ट यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें।

Leave a Comment