पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें : अन्नदाताओ के लिए सरकार जो भी योजनाये चलती हैं वह खुद में एक काफी अच्छी पद्धति होती हैं. ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार दुवारा चलाई जा रही हैं. इस योजना को हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जानते हैं.
केंद्र सरकार दुवारा चलाई जाने वाली इस योजना में कौन कौन हिस्सेदार हैं या इस योजना में किस किस का नाम हैं. इन सभी नामो को जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. उन स्टेप्स के बारे में आगे आपको बताया जाएगा.
इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट के बारे में बताया जाएगा. अंत आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इस लेख के सन्दर्भ में पूरी जानकारी मिल सके.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं ? ( PM Kisan samman nidhi yojna kya hai ? )
आज से करीब 2 साल पहले 2019 में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था. इस योजना को किसानो को आर्थिक सहायता और उन्हें आर्थिक लाभ देने के लिए प्रारंभ किया गया है. इस योजना के तहत अन्नदाताओ को आर्थिक मजबूती दी जायेगी.
इस योजना के तहत किसानो को 6 हजार रूपये की सालाना आर्थिक सहायता दी जाती हैं. साल में 3 किस्तों के अनुसार इस राशि का भुगतान किया जाता हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के उदेश्य ( PM Kisan Samman nidhi yojna ke uddeshya )
केंद्र सरकार दुवारा लागू इस योजना के कुछ उदेश्य निम्न हैं.
- इस योजना के तहत राज्य के किसानो को आर्थिक लाभ दिया जाएगा.
- साल में क़िस्त के साथ हर साल यह राशि दी जाती है.
- किसानो को आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का मुख्य उदेश्य हैं.
- इस योजना का लाभ लेने के बाद किसान सशक्त बन सकेंगे और उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- किसान उच्च किस्म की फसल की बहाई कर सके और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके, इस बात का ख्याल रखा जायेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता ( PM kisan samman nidhi yojna ke liye patrta )
देश में लागू इस योजना में कौन कौन पात्र होगा, उसके बारे में भी जानना काफी जरुरी हैं.
- इस योजना के लिए देश का किसान ही पात्र होगा, अगर कोई किसान आयकरदाता हैं तो वो इस योजना के लिए लाभार्थी नही होगा.
- किसी भी सेवा से जुड़े चतुर्थ श्रेणी और और multi tasking स्टाफ भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर उनके पास खेत या जमीन हैं.
- अगर किसी के अपनी जमीन को बंजर छोड़ दिया हैं तो वो इस योजना के लिए लाभार्थी नही होगा.
- किसी और सरकारी योजना का फायदा लेने वाले अभियार्थी इस योजना के लिए पात्र नही होगा.
- 10 हजार से अधिक पेंशन लेने वाले भी इस योजना के लिए लाभार्थी नही होंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपडेट ( PM Kisan samman nidhi yojna me update )
इस योजना के तहत जो चीज़े अपडेट की गई हैं उनमे कुछ मुख्य हैं. इस योजना की दूसरी वर्षगाठ पर इस योजना में कुछ परिवर्तन किये गए जो निम्न हैं.
- म्यूटेशन हुआ जरुरी – इस योजना में अब जो परिवर्तन किये हैं उनमे किसानो के खेत का म्यूटेशन भी आवेदन के साथ लगाना जरुरी हैं. अब इस योजना के तहत किसानो को तभी लाभ दिया जायेगा तब उनके खेत का म्यूटेशन पूरा हो. हालाँकि यह नियम नए आवेदन करने के लिए, पुराने आवेदन पर इसका कोई असर नही पड़ेगा.
- प्लाट नंबर भी अनिवार्य -इस योजना में नए परिवर्तन के बाद नया आवेदन करने वाले किसानो के लिए यह अनिवार्य कर दिया हैं, नए आवेदन कर्ता अब म्यूटेशन के साथ प्लाट नंबर भी देना अनिवार्य हैं. इससे इस बात की पुष्टि की जायेगी की किसान अपने की खेत के लिए आवेदन कर रहे हैं, नाकि किसी और के खेत पर आवेदन कर रहे हैं.
पीएम किसान योजना के तहत दी गई 8 किस्ते ( PM Kisan yojna ke tahat di gai 8th kiste )
हाल ही में इस योजना के तहत किसानो इके बैंक खाते में 8 किस्ते भेज दी गई हैं. 14 मई 2021 को इस योजना से जुडी 8वी क़िस्त भेंज दी हैं. 2019 के बाद किसानो को अब तक कुल 6 किस्ते भेजी गई हैं. इस योजना की 8वी किस्त के अंतर्गत देश के लगभग 9,50,67,601 करोड किसानों के खाते में 20,667,75,66,000 हज़ार करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गए है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें( PM Kisan Samman Nidhi yojna ki list )
केंद्र सरकार दुवारा जारी इस योजना के तहत अगर आप भी पात्र हैं तो आप अपनी योग्यता और आपका नाम कैसे चेक करे, इस का पूरा प्रोसेस को आप फॉलो कर सकते हैं.
- पहला चरण – सबसे पहले आपको इस योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता हैं. https://pmkisan.gov.in/
- दूसरा चरण – इस पेज पर आने के बाद आपको बायीं और Beneficiary list का आप्शन दिखाई देता हैं.
- तीसरा चरण – इस पेज पर आने के बाद आपको जिस गाँव की सूची देखनी हैं उसको सेलेक्ट करना होता हैं. इसमें आपको State -> District -> Sub – District -> Block -> Village.
- चोथा चरण – इसके बाद आप जैसे ही इसका चुनाव करते हैं तो आपको इसके बाद सर्च करना होता हैं.
- पांचवा चरण – इसके बाद आपको इस पेज पर उस गाँव में जितने भी नाम हैं उनकी पूरी सूची दिख जायेगी.
इसके बाद उसमे आप अपना नाम देख सकते हैं की क्या आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नही.
नए वित वर्ष में भी जोड़े जा रहे नाम ( Pm kisan samman nidhi yojna Add new name )
सरकार इस योजना में अब नए नाम भी जोड़ रही हैं. अब हर नए वित वर्ष में नए नाम जोड़ने की सुविधा की जायेगी. इस योजना के तहत किसानो को अब आर्थिक लाभ देने के लिए इस फैलसे को लिया गया हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल एप्लीकेशन ( pm kisan samman nidhi yojna mobile application )
इस योजना से जुडी मोबाइल एप्लीकेशन भी आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल में पूर्व में इनस्टॉल गूगल एप्लीकेशन का सहारा ले सकते है.
पीएम किसान सम्मान योजना हेल्पलाइन ( Pm kisan samman yojna helpline )
इस योजना के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 011-24300606,155261 . अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. https://pmkisan.gov.in/Contacts.aspx
निष्कर्ष ( Conclusion )
इस लेख में आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा.