केंद्र सरकार की ये तीन ऐसी घोषणाएं जो की किसान के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता साथ किसान की जिंदगी में अहम् बदलाव ला सकता है .
भारत एक किसान प्रधान देश है और भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे जादा अहम भूमिका निभाने के बावजूद सबसे ज़्यादा गरीब किसान हैं। देश भर में ज्यादातर किसानों की अपनी आर्थिक स्थिति ठीक रूप से सही नहीं है। लेकिन अब लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने तीन ऐसी घोषणाएँ कर दी है, जो किसानों के ज़िन्दगी में जबरदस्त बदलाव ला सकता है ।
1. एग्रीकल्चर मार्केटिंग को मंजूरी (Agricultural marketing)
केंद्रीय वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी है कि सरकार एग्रीकल्चर मार्केटिंग के लिए एक नया कानून लाएगी। इस कानून के तहत किसान अपनी फसल को देश के किसी भी राज्य में अपने मन-मुताबिक व्यक्ति को बेच सकेगा। मौजूदा समय में किसानों को एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी के तहत सिर्फ़ मंडियों में लाइसेंस वाले ट्रेडर को ही अनाज व फल-सब्जियाँ बेचने की इजाजत है। यही कारण है कि कई बार किसानों को मजबूरन ट्रेडर के मन-मुताबिक कीमतों में अनाज बेचना पड़ता है। नए कानून आने से किसानों को खरीददार चुनने की आजादी मिलेगी।
2 . एसेंशियक कमोडिटी एक्ट में बदलाव (Essential Commodities Act)
दूसरा सबसे बड़ा बदलाव एसेंशियल कमोडिटी एक्ट में होगा। कालाबाजारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 1955 में इस एक्ट को लागू किया था। मौजूदा व्यवस्था के तहत सरकार किसी भी फसल उत्पाद के लिए एक स्टॉक लिमिट निर्धारित करती है, उससे ज़्यादा वह रख नहीं पाते। नए बदलाव में सरकार कमोडिटीज़ पर स्टॉक लिमिट तभी लगाएगी जब राष्ट्रीय आपदा कि स्थिति हो। यानी सामान्य स्थितियों में सरकार स्टॉक लिमिट नहीं लगाएगी। जिसे किसान को फ़ायदा पहुचने का उम्मीद है.
3 . फसल की एडवांस खरीद ( Crop Advance purchase )
तीसरा बड़ा घोषणा फसलों की एडवांस खरीद है। दरअसल अभी तक देश में परंपरागत तरीके से ही काम चलता आया है। इसे ऐसे समझें कि किसान पहले फसल उगाता है, फिर फसल तैयार होने पर मंडी में बेचता है। अगर फसल तैयार होने से पहले किसी कारण वश खराब हो गया , तो सारा नुकसान किसान को उठाना पड़ता है। लेकिन अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था लाने वाली है जिसमे कंपनियाँ फसल उगने से पहले ही किसानों से मोलभाव कर लेंगी। फसल तैयार होने के बाद कंपनियाँ उसी तय कीमत पर फसल खरीद लेगी। इस बीच किसी कारणवश फसल खराब या बर्बाद भी होती है तो किसानों पर नुकसान का पूरा भार नहीं आ पायेगा । हम आपको बताते चलें कि तंबाकू की खेती में एडवांस खरीद की व्यवस्था कई सालों से चलता आ रहा है।
इसे भी पढ़े :
पीएम किसान योजना की नई किस्त के 2000 रुपये आपके खाते में नहीं आए, तो इन नंबर्स पर करें फोन कर के समाधान पाए pm samman nidhi yojana 2020
जनधन खातो में आ गये 500-500 रूपये देखे आपके खाते में कब आएगें पैसे – 1500 रुपया मिलेगा – PM Jan Dhan Yojna Latest News
स्वामित्व योजना क्या है – PM Swamitva Yojana 2020 – how to apply Swamitva Yojana