(NEW ) sukanya samriddhi yojana scheme 2024 प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्वि योजना

दोस्तों के साथ शेयर करे

sukanya samriddhi yojana आज के समय जहा एक तरफ कन्या भ्रुण हत्या समाज का लिए एक बडा अभिशाप बना हुआ है वही भारतीय सरकार बालिकाओ के लिए कुछ ऐसी स्कीमे ला रही है जिसकी सहायता से लडकियो के जन्म से लेकर पढाई व शादी तक के समय द्वारा भारत सरकार द्वारा कई स्क्रीमे लाई जा रही है उसी दिशा मे आज एक हम एक नई स्कीम के बारे मे बात करेंगे जो की है प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्वि योजना जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारी 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के तहत की गई है जिसके लिए लडकियो के लिए बैंक मे एक खाता खोला जायेगा जिसे सुकन्या समृद्वि खाता भी कहते है। इस योजना के तहत  10 साल से कम आयु की कन्याओ का खाता पोस्ट ऑफिस ,राष्ट्रीय बैंक (जैसे भारतीय स्टेट बैंक, बैक आफ बडोडा, बैंक आफ महाराष्ट्र) एवं अन्य एजेंसी मेे खोला जा सकता है। प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम Sukanya Samrudhi Yojna 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,दस्तावेज ,पात्रता आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है। ओर कहा जाने की जरूरत है ताकि आपका काम बिना रूके हो जाये।

sukanya samriddhi yojana scheme  2024

अगर आप लोग अपनी बेटी की पढाई और शादी के लिए पैसे जमा करने के लिए खाता खोलना चाहते है तो वह पोस्ट ऑफिस ,अन्य एजेंसी में न्यूनतम 250 रूपये में बचत खाता खोल सकते है और अधिकतम 1 . 5 रूपये रूपये जमा कराये जा सकते है। अपनी बेटीयो के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। इस Sukanya Samrudhi Yojna 2024 के शुरुआती दौर में 9.1% अंतर वार्षिक दर पेशकश की गयी थी लेकिन अब बेटियों को बचत राशि पर  8 .6% ब्याज दर प्रदान करती है। Sukanya Samrudhi Yojna 2024 देश के उन लोगो के लिए यह एक अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी बहुत कम है वह भी इस इस योजना के तहत खाता खुलवा सकेंगे और अपनी लाडो के लिए खाता खुलवा सकेंगे।

परिवार मे केवल 2 लडकियो को ही मिल सकेगा लाभ

इस योजना मे अगर एक परिवार मे केवल 2 ही बेटियो को मिलेगा लाभ अगर परिवार मे 2 से अधिक बेटिया है तो उस परिवार मे से 2  बेटियो के लिए ही आप खाता खुलवा सकते है। जुड़वा बेटियों की गिनती एक ही होगी लेकिन उनको लाभ अलग-अलग दिया जाएगा।

प्रतिवर्ष कितने पैसे देने होंगे तथा कब तक देना होगा?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पहले प्रति महिने -1000 रूपये देने का प्रावधान था। जो कि अब कम करके 250 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत -250 से लेकर -150000 तक निवेश किए जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खुलवाने के 14 साल तक निवेश करना अनिवार्य होगा।

मोदी सरकार की अन्य प्रमुख योजना 

sukanya samriddhi yojana में कुछ नये अपडेट जो जोडे गये

1. डिफॉल्ट अकाउंट पर अधिक ब्याज दर: Sukanya Samrudhi Yojna के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति सुकन्या समृद्धि अकाउंट में न्यूनतम 250 रूपये की धनराशि एक वर्ष में जमा नहीं करता है तो उसे डिफॉल्ट अकाउंट माना जाता है। सरकार द्वारा 12 दिसंबर, 2019 को अधिसूचित नए नियम के मुताबिक, अब ऐसे डिफॉल्ट अकाउंट में जमा रकम पर वही इंट्रेस्ट रेट दिया जायेगा जो इस योजना के तहत तय किया गया है । इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर 8.7% तो पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की ब्याज दर मिलेगी ।

2. दो बेटियो से अधिक का खाता खुलवाना : इस योजना के अंतर्गत नए नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपनी दो बेटियों से अधिक का अकाउंट खुलवाते तो उसके लिए अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने होंगे ।अब आपको बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ एक एफीडेविट भी देना आवश्यक होगा।

3. अन्य अपडेट:  सुकन्या समृद्वि योजना के नियमों में उपरोक्त बदलावों के अलावा कुछ नए प्रावधान जोड़े गए हैं, जबकि कुछ हटाए गए हैं। इनके बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।जैसे ही इसके बारे में कुछ जानकारी हमे मिल जाएगी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे ।आयु तक खोला जा सकता है सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट: सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के अंतर्गत 0 आयु से लेकर 10 साल की आयु तक बेटी का बैंक अकाउंट खोला जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत यदि बेटी की आयु 10 वर्ष से ज्यादा है तो बैंक अकाउंट नहीं खोला जा सकता। अकाउंट का संचालन बेटी के माता-पिता या फिर अभिभावक के पास होगा ओर माता – पिता ही उस खाते को मैनेज कर सकते है या फिर उस खाते से पैसा निकाल सकते है या जमा करवा सकते है।   कृपया इसे भी पढ़े 

  • 15 हजार से कम है महीने की आमदनी, तो मोदी सरकार की इस योजना का उठा सकते हैं लाभ ( प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) योजना)

Interest Rate in SSY 2020

Financial YearInterest  rate
From April 1, 20149.1%
From April 1, 20159.2%
From April 1, 2016 -June 30, 20168.6%
From July 1, 2016-September 30, 20168.6%
From October 1, 2016-December 31, 20168.5%
From January 1, 2018 – March 31, 20188.3%
From April 1, 2018 -June 30, 20188.1%
From July 1, 2018 -September 30, 20188.1%
From October 1, 2018 – December 31, 20188.5%
From July 1, 20168.4%

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 का उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना 2020  का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और विवाह योग्य होने पर पैसो की कमी न आने देना है। देश के गरीब लोग बचत खाते में अपनी बेटी की पढाई और शादी में होने वाले खर्च को आसानी से पूरा कर सकते है और अपनी बेटी का खाता न्यूनतम 250 रूपये में बैंक में खुलवा सकते है। इस SSY 2024 से देश की लड़कियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह आगे बढ़ पायेगी । इस योजना के जरिये लड़कियों की भु्रण हत्या को रोकना है। कन्या भु्रण हत्या के बडने का यही कारण है ऐसे मे अगर आप इस योजना को उपयोग मे ले ते है तो हो सकता है कई लाडो बालिका वधु बनने से बच जाये और बटियो दूनिया मे भारत का और अपने परिवा का डंका बजा सके। इस खाते में आप ऑनलाइन राशि जमा करवा सकते हैं. इतना ही नहीं इस योजना में निवेश की गई राशि पर आप टैक्स छूट का भी लाभ ले सकते हैं.

Leave a Comment