kisan vikas patra| किसान विकास पत्र | मेच्योरिटी पर 10 लाख का मिलेगा 20 लाख

दोस्तों के साथ शेयर करे

kisan vikas patra किसान विकास पत्र  एक ऐसी योजना जिसमे सिर्फ फायदा ही फायदा है नुकसान कुछ नही यह एक वन टाईम इवेस्टमेंट और लोंग टाईम बेनिफिट है। अगर आप कोरोना की महामारी के उभरने के बाद या अभी इनवेस्ट करने की सोच रहे है तो किसान विकास पत्र एक बेहतर विकल्प है जिसमे आपको मेच्योरिटी पर 10 लाख का मिलेगा 20 लाख।  पैसे डबल करने वाली इस योजना की शुरूआत 2014 मे मोदी सरकार द्वारा की गई थी छोटी – छोटी बचत करने वाने किसानो को फायदा मिलेगा। इसमे आपको वन टाईम (एक बार) इनवेस्टमेंट करना होता है जिसमे आपको भविष्य मे अच्छा रिर्टन मिलता है।

kisan vikas patra

KVV भारत सरकार का एक प्रकार का ब्रांड है जो आपके निवेश मे प्रश्चात प्रमाण पत्र के तौर पर जारी होता है। 1 अप्रेल 2016 के बाद यह भी संभव हो गया है कि आप इसके लिए Online आवेदन कर सकते है।

बेनिफिट्स ऑफ किसान विकास पत्र

113 महिने मे होगा पैसा डबल

 KVP Scheme योजना मे आसान किस्तो के साथ जो भी पैसा आपका पैसा जमा होगा उसमे 7.6 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा डबल भी हो सकता है। वही आपके पोस्ट Office मे इस योजना का नाम केवीपी रखा है।

किसान विकास पत्र ब्याज दर

भारत सरकार लागू इस योजना मे आपको जमा के साथ लगभग 7.6 प्रतिशत सालाना मिलेगा जो इस प्रकार किसान विकास पत्र मे लगा पैसा 113 साल मे दौगुणा हो जायेगा। KVP किसान विकास पत्र मे न्यूनतम जमा कराने की राशि 1000 होगी वही अतिरिक्त आप अपने बचत है हिसाब से कितनी भी राशि करवा सकते है।

kisan vikas patra योजना की कुछ खास बाते

किसान विकास पत्र के आवेदन के लिए आपको निम्न बातो का खास ख्याल रखना पडना होगा

  • किसान विकास पत्र मे निवेश करने के लिए भारतीय नागरिक के साथ आपकी उम्र 18 साल के अधिक होनी चाहिए।
  • इसके लिए आपको Post Office मे एक खाता खुलवाना पडेगा उसमे आपको हर महिने कुछ राशि (न्यूनतम 1000) निवेश करना पडेगा।
  • पोस्ट ओफिस मे इस योजना का नाम KVP के नाम रखा है इसलिए आपका खाता भी KVP योजना के अन्तर्गत ही खुलेगा।
  • यह योजना HUF या NRI को छोड़कर ट्रंस्ट के लिए भी लागू है। 
  • इस योजना मे 1000, 5000, 25000, 50000 या इससे अधिक तक भी निवेश किये जा सकते है।
  • यह एक छोटी व सरकारी योजना है जिसमे आपको गारंटी के साथ रिर्टन मिलेगा क्योकि Post Office पर हर कोई आंख बंद कर भरोसा करता है।
  • यह एक मिच्योरिटी की तरह है जिसमे आप जो भी निवेश करते है वो एक निर्धारित समय के बाद ब्याज सहीत वापस मिल जायेगी। 
  • इस स्कीम में TDS की कटौती नहीं की जाती है।
  • यह स्कीम इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत नहीं आता। लिहाजा जो भी रिटर्न आएगा उसमें टैक्स लगेगा।
  • किसान विकास पत्र में मौजूदा इंट्रेस्ट रेट 7.7 फीसदी है। जो कि आपके निवेश की अवधि पर अलग होगी।
  • आपको अपने निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलेगा।

   इसे भी पढ़े सकते है –  

किसान विकास पत्र कैलकुलेटर 2020

अगर आप इस योजना मे निवेश कर रहे है तो आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको किस आधार पर व कितना ब्याज मिलेगा।

समय सीमाकिसान विकास पत्र की ब्याज दर
वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही 2019-207.6% (113 महीनों में मैच्योरिटी)
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही 2019-207.7% (112 महीने में मैच्योरिटी)
वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही 2018-197.7% (112 महीने में मैच्योरिटी)
वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही 2018-197.7% (112 महीने में मैच्योरिटी)
वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही 2018-197.3% (118 महीनों में मैच्योरिटी)
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही 2018-197.3% (118 महीनों में मैच्योरिटी)

* किसान विकास पत्र kisan vikas patra में मूल राशि पर सालाना चक्रवृद्धि व्याज कैल्कुलेट होता है

आप नीचे बताये गये आसान उदाहरण से यह गणना कर सकते है कि आपको आपने निवेश पर कितना रिर्टन मिलेगा

नोट माना की आपके द्वारा निवेश की गई राशि 1000 है। आप इस चार्ट से आसानी से समझ सकते है कि आपके आपको रिर्टन कब / कितने वर्षो तक निवेश करने पर मिलेगा

अवधि 15 जनवरी 2000 से 28 फ़रवरी 2001मार्च 2001 से 28 फरवरी 2002मार्च 2002 से 28 फ़रवरी 2003मार्च 2003 के बाद
वर्ष जमा की गई राशि 
1NANANANA
2NANANANA
2 वर्ष 6 महीने₹ 1246₹ 1209₹ 1195₹ 1170.51
3 वर्ष ₹ 1302₹ 1274₹ 1256₹ 1207.95
3 वर्ष 6 महीने₹ 1407₹ 1327₹ 1305₹ 1267.19
चार वर्ष₹ 1478₹ 1409₹ 1382₹ 1310.8
4 वर्ष 6 महीने₹ 1585₹ 1470₹ 1439₹ 1355.9
5 वर्ष ₹ 1668₹ 1572₹ 1534₹ 1435.63
5 वर्ष 6 महीने₹ 1779₹ 1644₹ 1602₹ 1488.49
6 वर्ष₹ 1874₹ 1770₹ 1672₹ 1543.3
6 वर्ष 6 महीने₹ 2000₹ 1857₹ 1800₹ 1649.13
7 वर्षNANA₹ 18831713.82
7 वर्ष 3 महीनेNA₹ 2000NANA
7 वर्ष 6 महीनेNANANA1781.06
7 वर्ष 8 महीनेNANA₹ 2000NA
8 वर्ष और 8 वर्ष 7 महीनेNANANA₹ 1850.93
8 वर्ष 7 महीनेNANANA₹ 2000
8 वर्ष से अधिक 7 महीनेNANANANA

*ऊपर सारणी मे बताई गई जानकारी सिर्फ उदाहरण के तौर पर बताई जा रही है, आप अधिक जानकारी है लिए इसकी अधिकारीक वैबसाईट पर चैक कर सकते है।  अगर आप अभी निवेश कर  रहे है तो मेरी माने तो आप कम से कम 7 साल के लिए निवेश करे क्योंकि इसमे अधिक रिर्टन मिलने की संभावनाएँ है।      इसे भी पढ़े सकते है –  

किसान विकास पत्र (kisan vikas patra) दस्तावेजों की आवश्यकता

  • एक आईडी प्रुफ जैसे की आधार कार्ड/पैन कार्ड इत्यादी
  • केवाईसी के लिए आवेदन पत्र।
  • पता प्रमाणित करने हेतु एक एड्रस प्रुफ।
  • जन्म दिनांक की जांच हेतु कोई एक दस्तावेज जैसे स्कूल की मार्कशीट।

ऐसे करे आवेदन

इसके लिए आप फोर्म पोस्ट ओफिस से प्राप्त कर सकते है। और सम्बंधित दस्तावेजो के साथ पोस्ट ओफिस मे जमा करवाना पडेगा। Download the form here

kisan vikas patra ध्यान दिए जाने वाले बिंदु:

  • फॉर्म को डाकघर के संबंधित पोस्टमास्टर जनरल को संबोधित किया जाना चाहिए जहां इसे जमा किया जा रहा है
  • फॉर्म में खरीद की मात्रा स्पष्ट रूप से लिखी गई होनी चाहिए। काटाछांटी न होने पाये इस बात का विशेष ध्यान रखे।
  • KVP फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद के माध्यम से किया जा सकता है
  • यदि आप चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो कृपया फॉर्म पर चेक नंबर की जानकारी लिखें 
  • फॉर्म में स्पष्ट करें KVP एकल या संयुक्त ‘ए‘ या संयुक्त ‘बी‘ सदस्यता, किस आधार पर खरीदा जा रहा है। यदि इसे संयुक्त रूप से खरीदा जाता है, तो दोनों लाभार्थियों के नाम लिखे करें
  • यदि लाभार्थी नाबालिग है, तो उसकी जन्म तिथि (DOB), माता–पिता का नाम, अभिभावक का नाम 
  • फॉर्म पर पूरा नाम, जन्मतिथि और नामांकित व्यक्ति का पता (यदि कोई हो) लिखा जाना चाहिए
  • फॉर्म जमा करने पर, लाभार्थी के नाम, मैच्योरिटी तिथि और मैच्योरिटी राशि के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा

आपको ऊपर बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताएँ।

2 thoughts on “kisan vikas patra| किसान विकास पत्र | मेच्योरिटी पर 10 लाख का मिलेगा 20 लाख”

Leave a Comment