[apply] up scholarship online form 2021-22 दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना

दोस्तों के साथ शेयर करे

up scholarship 2021 / दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई करने वाले राज्य के छात्र – छात्राओं से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वालो में क्लास 9-10 वाले छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक्स और 11-12 वाले छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक्स के लिए आवेदन मांगे हैं। राज्य सरकार इन छात्रों को Scholarship देगी। आज हम अपने इस लेख में इस स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी के बारे में आपको बताएंगे। अंत आप इस लेख को पूरा पढ़े।

सरकार ने Uttar Pradesh Scholarship 2021-2022 के आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ कर दी हैं, इसके लिए फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।

up scholarship 2020
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना

Table of Contents

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की कुछ मुख्य बाते दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (Uttar Pradesh Scholarship ki kuch mukhy Baate)

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना स्कॉलरशिप प्रोग्राम की कुछ मुख्य बाते हैं जो निम्न हैं

  • कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
  • इसमे महीने के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

up scholarship online form 2021-22

(For ST,SC,General Category) (Fresh)(For OBC Category) (Fresh)(For Minority Category) (Fresh)
Prematric (Fresh)  Prematric (Fresh) Prematric (Fresh)  
Postmatric Intermediate (Fresh) Postmatric Intermediate (Fresh)Postmatric Intermediate (Fresh) 
Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)
Postmatric Other State (Fresh)

Up scholarship renewal

For ST,SC,General Category) (Renewal)(For OBC Category) (Renewal)(For Minority Category) (Renewal)
Prematric (Renewal)  Prematric (Renewal)Prematric (Renewal)  
Postmatric Intermediate (Renewal)  Postmatric Intermediate (Renewal)  Postmatric Intermediate (Renewal)  
Postmatric Other Than Intermediate (Renewal) Postmatric Other Than Intermediate (Renewal)Postmatric Other Than Intermediate (Renewal)
Postmatric Other State (Renewal)— 

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता (Uttar Pradesh Scholarship ke liye patrta) 

इस स्कॉलरशिप के आवेदन को भरने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदन करने वाला प्रार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये।
  • प्रार्थी किसी भी स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • क्लास 9 में आवेदन करने वाला विद्यार्थी के पास कक्षा 8 का पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए। ओर 10-12 वी कक्षा के लिए पिछली कक्षा का पास होने के प्रमाण पत्र।
  • प्री-मैट्रिक्स में आवेदन करने वाले विद्यार्थी कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत होने चाहिए।
  • पोस्ट-मैट्रिक्स में आवेदन करने वाले विद्यार्थी कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत होने चाहिए।

उदशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लाभ (Uttar Pradessh Scholarship ke Laabh)

स्कॉलरशिप के कुछ फायदे।

  • राज्य के छात्रों को आर्थिक मदद देने के लिए।
  • स्कूलों के खर्चे के भार को कम करना।
  • क्लास 12 के बाद छात्र/छात्राओं को कॉलेज की उच्च शिक्षा के लिए मदद।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के जरूरी दस्तावेज up scholarship 2021 ke liye Jaruri Dastavej)

स्काॅलरशिप के फाॅर्म के लिए आपको निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता पडेगी। 

  • प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका या प्रमाण पत्र।
  • प्रार्थी का जाति प्रमाण पत्र।
  • प्रार्थी का आय प्रमाण पत्र।
  • प्रार्थी की बैंक पा बुक्स।
  • फिस की रसीद जो जमा करवाई है। (ओरिजनल काॅपी)
  • स्कूल/पाठ्यक्रम की नाॅन – रिफंडेबल राशि।
  • वर्तमान विश्वद्यिालय / बोर्ड का नामांकन प्रमाण पत्र।
  • एक पासपोर्ट साईज फोटो।

up scholarship 2021-22 last date

पूर्वदशम छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 09 – 10 के छात्रों हेतु

प्रक्रियात्मक कार्यवाहीकार्यवाही की निर्धारित समयावधि कक्षा 9-10 हेतु
मास्टर डाटा के सम्बन्ध में–/–/2021
प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विधयलय द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरिक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायेें ) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायेें भरकर/ अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना।–/–/2021
सम्बन्धित जिला विधयालय निरिक्षण द्वारा उनकी अह्दिकारिकता में आने वाले समस्त विधायालयों में स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शतप्रतिशत ऑनलाइन सत्यापित करना।–/–/2021
छात्र – छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना–/–/2021
छात्र – छात्राओं द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदन में हुयी त्रुटियों ( हाई स्कूल , इंटरमीडिएट रोल नंबर, तथा आय, जाती प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक ) को राष्ट्रीय सुचना विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा छात्रवृति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्शन में प्रदर्शित किये जाना–/–/2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र / छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना–/–/2021
छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र / छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संसथान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना सत्यापित करना एवं अग्रसारित करना–/–/2021
छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण संस्था द्वारा ऑनलाइन छात्र छात्र के सम्मुख यथा स्थान अंकित किया जाना एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपदीय अधिकारीयों शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कल्याण विभाग के अधिकारीयों द्वारा टीम बनाकर संस्था दएवं छात्र / छात्राओं का भौतिक सत्यापन किया जाना–/–/2021
जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 09 – 10 हेतु ) एवं सम्बंधित विश्वविद्यालय एवं एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता, वस्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना–/–/2021
PFMS सॉफ्टवेयर से सत्यापन उपरांत डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एन आई सी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर परिक्षण किया जाना–/–/2021
जनपदीय छात्रवृति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना , स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक किया जाना–/–/2021
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही छात्र छात्राओं का एन आई सी की राज्य इकाई से मांग सृजित कराना–/–/2021
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही छात्रों को कोषागार के ई – पेमेंट के तहत PFMS प्रणाली के माध्यम से छात्र छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अंतरित किया जाना–/–/2021
प्रत्येक जनपद में छात्रवृति वितरण दिवस कार्यक्रम आयोजित करना–/–/2021

पूर्वदशम छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11– 12 के छात्रों हेतु

छात्र – छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना–/–/2021
छात्र – छात्राओं द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदन में हुयी त्रुटियों ( हाई स्कूल , इंटरमीडिएट रोल नंबर, तथा आय, जाती प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक ) को राष्ट्रीय सुचना विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा छात्रवृति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्शन में प्रदर्शित किये जाना–/–/2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र / छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना–/–/2021
छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र / छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संसथान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना सत्यापित करना एवं अग्रसारित करना–/–/2021
छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण संस्था द्वारा ऑनलाइन छात्र छात्र के सम्मुख यथा स्थान अंकित किया जाना एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपदीय अधिकारीयों शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कल्याण विभाग के अधिकारीयों द्वारा टीम बनाकर संस्था दएवं छात्र / छात्राओं का भौतिक सत्यापन किया जाना–/–/2021
जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11 – 12 हेतु ) एवं सम्बंधित विश्वविद्यालय एवं एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता, वस्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना–/–/2021
PFMS सॉफ्टवेयर से सत्यापन उपरांत डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एन आई सी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर परिक्षण किया जाना–/–/2021
जनपदीय छात्रवृति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना , स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक किया जाना–/–/2021
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही छात्र छात्राओं का एन आई सी की राज्य इकाई से मांग सृजित कराना–/–/2021
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही छात्रों को कोषागार के ई – पेमेंट के तहत PFMS प्रणाली के माध्यम से छात्र छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अंतरित किया जाना–/–/2021
प्रत्येक जनपद में छात्रवृति वितरण दिवस कार्यक्रम आयोजित करना–/–/2021

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे (Uttar Pradesh Scholarship ke liye kaise aavedan kare)

आवेदन करने के लिए आपको 2 स्टेप्स को फाॅलो करना पडेगा। 

पहला: रजिस्ट्रेशन

दूसरा: फाॅर्म फिलिंग। 

पहला: रजिस्ट्रेशन – जो प्रार्थी नये और पहली बार आवेदन करना चाहते है वो इस ओप्शन का चुनाव करेंगे। 

up scholarship 2020-21

इस साईट पर आने के बाद आपको ऐसा होम पेज दिखेगा। 

  • उसके बाद आपको Student वाले ओपशन पर जाना पडेगा। 
  • स्टूडेंट ओप्शन पर आपको रजिस्टर के ओप्शन पर जाना पडेगा। 
  • स्टूडेंट ओप्शन पर आपको रजिस्टर के ओप्शन पर जाना पडेगा। 
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपनी केटेगिरी के अनुसार ओप्शन का चुनाव कर रजिस्टर करना होगा। 
up scholarship 2020-21
  • इसमे आपसे मांगी गई सूचनाओ को भरना पडेगा। जैसे आपके शिक्षण संस्थान का नाम, आपका नाम इत्यादी। इस बात का ध्यान रखे की आपके द्वारा भरे गये मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी इत्यादी सही हों क्योंकि यही भविष्य मे फाॅर्म के स्टेटस को चैक करने के लिए काम मे आयेंगे। 
  • उसके बाद आप इस फाॅर्म को सबमिट कर देंगे। 

दूसरा: फाॅर्म फिलिंग – यह स्टेप ज्यादा जरूरी और महत्वपूर्ण है इसमे आपको लाॅगिन करना पडेगा और फिर फाॅर्म भरना पडेगा। 

Read more घर बैठे बनाये आय प्रमाण पत्र सिर्फ 10 रुपये में – आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया

  • पहला चरण पुरा करने के बाद आपको दूसरे चरण के लिए फिर से इस साईट के होम पेज पा जाना पडेगा। 
  • होम पेज पर आने के बाद आपको पुनः स्टूडेंग वाले Option पर जाना पडेगा जिसमे दो अलग अलग ओपशन होंगे जिसमे पहला है फ्रे्रश लोगिन और रिनिवल लोगिन।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आप लोगिन कर सकते है। 
up scholarship 2020-21
  • इसमे आवेदन का प्रकार चुने (आवेदन का प्रकार हर श्रेणी के विद्यार्थियो के एि अलग – अलग हो सकता है। )
  • लाॅगिन करने के बाद आपके जो सूचना फाॅर्म मे मांगी गई है स्टेप वाईज भरे।
up scholarship 2020-21
  • मुख्यतः इस बात का ध्यान रखे की आपके द्वारा इसमे भरी गई सूचना जैसे शिक्षण संस्थान की जानकारी एवं आय प्रमाण पत्र की जानकारी एकदम सही भरें। 
up scholarship 2020-21
  • कोलेज की फिस के बारे मे एकदम सही जानकारी भरे जैसे आपके कितनी फिस भरी है और उसमे से आपको कितनी रिफ्ण्ड हुई है इत्यादी।
  • सभी स्टेप्स को भरने के बाद आपको अगले चरण्र के लिए प्रोसेस करना पडेगा। 
  • अगले चरण मे आपको अपना पासपोर्ट साईज फोटो अपलोड करना पडेगा। 

उसके बाद आपका फाॅर्म सबमिट हो जायेगा। 

फोर्म का स्टेटस कैसे चैक करे (Uttar Pradesh Scholarship ke form ka status kaise check kare

आपके फोर्म के भर जाने के बाद अगर आप स्टेटस चैक करना चाहते है तो आपको इन Steps को फोलो करना पडेगा। 

  • पहला चरण पुरा करने के बाद आपको दूसरे चरण के लिए फिर से इस साईट के होम पेज पा जाना पडेगा। 
  • उसके बाद आपको मैन्यू मे स्टेटस का ओपशन दिखाई देगा। 
up scholarship 2020-21
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपना रजिस्टर नम्बर और साथ मे जन्म तिथि लिखनी पडेगी। 
  • उसके बाद सर्च करने पर आपको अपने फोर्म का स्टेटस दिख जायेगा। 

कुछ जरूरी बाते (Uttar Pradesh se judi Kuch Jaruri baate)

ओनलाईन फाॅर्म भरते समय आपको कुछ निम्न बातो का ध्यान रखना अनिवार्य है। 

  • फोर्म भरते समय मांगी गई सूचना पुरी तरह से सही व सटिक भरे, कोई भी ऐसी जानकारी नही भरे जिससे आपका फाॅर्म भविष्य मे रिजेक्ट हो जाये। 
  • फाॅर्म भरते समय आपना फोटा एकदम नया अपलोड करे, फोटो कम से कम 6 माह से अधिक पूराना न हों। 

also read [Online apply] Aatm Nirbhar Bharat yojana | आत्मनिर्भर भारत योजना

up scholarship helpline number

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Scholarship के लिए हेल्पलाईन नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते है। Toll-Free Numbers – 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare) For more visit helpline portal https://scholarship.up.gov.in/help.aspx

FAQ Up Scholarship Online Form 2021-22

Q. उत्तर प्रदेश मे किस कैटेगिरी के बच्चो को Scholarship दी जाती है?

A. उत्तर प्रदेश राज्य में SC, ST, General, OBC, Minority Category के लगभग सभी बच्चों को कक्षा 9 व कक्षा के  स्कालरशिप दी जाती है।

Q.Online Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए?

A. ओनलाईन फोर्म भरने के लिए कई जरूरी दस्तावेजो की आवश्यकता पडती है जिसमे स्कूल का मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र इत्यादी।

Q. फाॅर्म भरने मे अगर कोई समस्या आती है तो उसके लिए कोई हेल्पलाईन नम्बर है?

A. जीहा!, इसके लिए भी हेल्पलाईन नम्बर है जिसपे आर सम्पर्क कर अपनी समस्याओ का समाधान कर सकते है। Toll-Free Numbers – 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare) For more visit helpline portal https://scholarship.up.gov.in/help.aspx

Q. क्या Scholarship के लिए फाॅर्म प्रक्रिया ओनलाईन है?

A. जीहा! इसके लिए प्रोसेस पुरी तहर से ओनलाईन है जिसके प्रोसेस के बारे मे बताया गया है। 

Q. फाॅर्म की ओनलाईन की प्रक्रिया के बाद क्या होगा?

A. उसके बाद आपके फाॅर्म की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। 

Leave a Comment