राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल Shala Darpan Rajasthan Portal क्या है ? शाला दर्पण ऑनलाइन व रजिस्ट्रेशन / rajshaladarpan.nic.in पोर्टल

दोस्तों के साथ शेयर करे

राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल / shala darpan rajasthan स्कूल की शिक्षा में बढ़ोतरी करने और राज्यों में शिक्षा का विकास करने के लिए सरकार दुवारा कई सारे प्लेटफार्म बनाये जा रहे है जिस की सहायता से सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करती है जिससे उनको फायदा मिल सके। ऐसा ही एक प्लेटफार्म राजस्थान के शिक्षा विभाग द्वारा भी चलाया जाता है जिसे हम “ शाला दर्पण ” के नाम से जाना जाता है। आपको इस लेख में इसी प्लेटफार्म के बारे में बताया जा रहा है। अंत आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके सन्दर्भ में पूरी जानकारी मिल सके। 

shala darpan rajasthan portal क्या है ?

Shala Darpan Portal के माध्यम से राजस्थान राज्य के स्कूल के छात्रों से संबंधित सभी जानकारी उनके माता-पिता ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। राज्य में यस पोर्टल राजस्थान के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है एवं इस पोर्टल को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जाता है । इस पोर्टल पर केवल राज्य की सरकारी स्कूलों के छात्रों के बारे में ही प्राप्त की जा सकती है। राजस्थान में संचालित इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल में पढने वाले छात्रों के माता-पिता स्कूलों से संबंधित जानकारी आसानी से ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। 

राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल

वर्तमान में इस राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल का कार्यान्वयन राजस्थान सरकारी शिक्षा विभाग के पास है। इस उपयोगी शाला दर्पण पोर्टल से शिक्षा कार्यालय की भी पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है जैसे कि राज्य की सरकारी स्कूल के शिक्षकों से संबंधित संपूर्ण जानकारी, साथ ही स्कूलों से संबंधित जानकारी, और इतना ही नही इस पोर्टल पर स्कूल के कर्मचारियों से संबंधित स्कूल की जानकारी आदि भी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। 

योजना का नामशाला दर्पण पोर्टल
किस ने लांच कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यस्कूलों से संबंधित जानकारी प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021
shala darpan : staff loginयहां क्लिक करें
shala darpan school searchयहां क्लिक करें
shala darpan : staff windowयहां क्लिक करें

शाला दर्पण के उद्देश्य

राजस्थान में लागू इस शाला दर्पण पोर्टल पर वर्तमान में सभी स्कूलों से संबंधित जानकारी स्कूल के छात्रों के अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए आरंभ किया गया है। इस लाभकारी इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के स्कूल में पढने वाले बच्चो के सभी अभिभावक घर बैठे अपने बच्चो की स्कूलों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसी भी अभिभावकों को बार-बार अपने बच्चे के स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से इस स्कूल की प्रणाली में पारदर्शिता आएगी तथा समय की भी बचत होगी।

शाला दर्पण पर उपलब्ध सुविधाएं

  • राज्य की किसी भी स्कूल को सर्च करने की प्रक्रिया आसान प्रक्रिया
  • किसी भी स्कूल की रिपोर्ट देखने की आसान प्रक्रिया
  • राज्य की स्कूल की स्टूडेंट की रिपोर्ट देखने की आसान प्रक्रिया
  • स्कूल में उपलब्ध स्टाफ की रिपोर्ट देखने की आसान प्रक्रिया
  • स्कूल से संबंधित स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
  • स्कूल और स्टाफ से सम्बंधित सजेशन देने की प्रक्रिया
  • न्यू फार्मूला प्रयास 2020
  • स्कूल में चलने वाले प्रोग्राम नो योर स्कूल एन आई सी एस डी आई डी
  • किसी भी स्कूल के स्टाफ डिटेल जानने की प्रक्रिया
  • स्टाफ लॉगइन की आसन की प्रक्रिया 
  • ट्रांसफर शेड्यूल और इससे सम्बन्धी प्रोसेस 

शाला दर्पण पर स्कूल कैसे LOGIN करे ? 

स्कूल लॉग इन करने के लिए आपको यह आसन से प्रोसेस को फॉलो करना होता है जो इस प्रकार है। 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। https://rajshaladarpan।nic।in/SD2/Home/Public2/Default।aspx इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
Shala Darpan
Shala Darpan
  • Step 2 – इस पेज पर आपको एक लॉग इन का ऑप्शन दिखाई देगा, इसका यूआरएल यह है। https://rajshaladarpan।nic।in/SD2/Home/Public2/OfficeLoginNew।aspx 
  • Step 3 – इसके बाद आप अपनी स्कूल की आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते है। 
  • Step 4 – लॉग इन करने के लिए आपको अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ कैपचा कोड भी भरना होता है, उसके बाद आप लॉग इन कर सकते है। 

स्कूल लॉग इन करने के बाद प्रोसेस

स्कूल की आईडी में लॉग इन करने के बाद आप यह जरूरी कार्य कर सकते है.

  • कक्षा 5 का रिजल्ट अपलोड कर सकते है साथ ही रिजल्ट से जुड़े कार्य कर सकते है. 
  • स्कूल की जानकारी अपडेट कर सकते हैं

शाला दर्पण स्टाफ विंडो (shala darpan : staff login )

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाले इस पोर्टल का यह सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इस पोर्टल पर किसी भी स्कूल से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है। इस पोर्टल का यूआरएल https://rajshaladarpan।nic।in/SD2/Home/Staff/Default।aspx हैं। इस पोर्टल आपको कुछ निम्न जानकारियां प्रदान की जायेगी। इस ऑप्शन को विंडो के नाम से भी जाना जाता है। 

  • इस पोर्टल के इस इस विंडो की मदद से आप आसानी से अपने स्कूल या किसी भी स्कूल के NIC-SD ID का पता लगा सकते है। यह ईद हर स्कूल की होती है जो स्कूल के लिए जरुरी id होती है। 
  • किसी भी स्कूल की इस NIC-SD ID के माध्यम से आप स्कूल के स्टाफ के बारे में पता लगा सकते है। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी स्कूल की जानकारी ले सकते है साथ ही ट्रांसफर शेड्यूल का पता क्र सकते है। 
  • इसके साथ ही आप इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल अवार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है। 

शाला दर्पण स्कूल सर्च ( shala darpan school search )

शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से स्कूल खोज सकते है जो की एक आसान प्रक्रिया है जिसके बारे में आपको आगे बताया गया है। 

  • Step 1 – स्कूल खोजने के लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल की लिंक पर आना होगा जिसका यूआरएल https://rajshaladarpan।nic।in/SD3/Home/Public2/CitizenCorner/SchoolSearch।aspx यह है। 
  • Step 2 – इस पोर्टल के लिंक पर आने के बाद आपको स्कूल सर्च करने के कई ऑप्शन मिल जायेंगे जैसे “Search school by name”, “Search school by pin” इत्यादि। इन सारे ऑप्शन से आप स्कूल खोज सकते है। 
  • Step 3 – इसके बाद किसी भी स्कूल की जानकारी आप देख सकते है। 

स्कूल में वेकेंट पोस्ट का पता कैसे करे ?

किसी भी स्कूल में वेकेंट पोस्ट का पता करने के लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करने पड़ेंगे। यह प्रोसेस इस प्रकार है

  • Step 1 – सबसे पहले आपको इस यूआरएल पर आना होगा जो यह है। https://rajshaladarpan।nic।in/SD4/Home/Public2/CitizenCorner/SearchVacancy।aspx 
  • Step 2 – इस पेज पर आने के बाद आपको आपके जिले का नाम, ब्लाक का नाम, इतियादी जानकारी भर के आप अपने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

शाला दर्पण स्कूल स्टाफ ( shala darpan : staff window )

स्कूल स्टाफ की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते है। इस लिंक के माध्यम से आप अपने नजदीकी स्कूल की जानकारी और उस स्कूल के स्टाफ की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। https://rajshaladarpan।nic।in/SD1/Home/Staff/StaffRegistrationNew।aspx इस लिंक पर आप किसी भी स्कूल के स्टाफ का पता लगा सकते है। 

शाला दर्पण Leave एप्लीकेशन

शाला दर्पण पर शिक्षक को छुट्टी एप्लीकेशन देने के लिए आपको सबसे पहले स्टाफ लॉग इन में लॉग इन करना होता है। जैसे ही आप इसके होम पेज पर आते हैं तो इस पेज पर आपको leave application का ऑप्शन दिखाई देता है उसके माध्यम से आप आसानी से छुट्टी की एप्लीकेशन दे सकते हैं। 

शाला दर्पण हेल्पलाइन नंबर 

अगर आपको शाला दर्पण के सम्बन्ध में कोई हेल्प या सहायता चाहिए तो आप इस लिंक के माध्यम से शाला दर्पण की टीम से संपर्क कर सकते है. https://rajsmsa.nic.in/public/shaladarpanprakoshth.aspx 

शाला दर्पण पोर्टल महत्वपूर्ण लिंक्स

सर्च स्कूल (स्कूल)यहां क्लिक करें
स्कूल रिपोर्ट (स्कूल)यहां क्लिक करें
स्टूडेंट रिपोर्ट (स्कूल)यहां क्लिक करें
स्टाफ रिपोर्ट (स्कूल)यहां क्लिक करें
नो स्कूल एन आई सी- एस डी आई डी(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
नों स्टाफ डिटेल्स(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
रजिस्टर फॉर स्टाफ लॉगइन(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
ट्रांसफर शेड्यूल(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
हेल्प डेस्क(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
ट्रांसफर आर्डर(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
सीनियरिटी लिस्ट इंस्ट्रक्शन(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
अप्लाई अवार्ड एप्लीकेशन(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
बर्थडे सेलिब्रेट(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
रिटायरिंग this मंथ(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
इंस्ट्रक्शंस (स्टाफ सिलेक्शन)यहां क्लिक करे
शेड्यूल  (स्टाफ सिलेक्शन)यहां क्लिक करे
रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस  (स्टाफ सिलेक्शन)यहां क्लिक करे

निष्कर्ष

इस लेख में आपको राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के बारे में बताया गया है. उम्मीद करते है आपको यह पसंद आया होगा .

2 thoughts on “राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल Shala Darpan Rajasthan Portal क्या है ? शाला दर्पण ऑनलाइन व रजिस्ट्रेशन / rajshaladarpan.nic.in पोर्टल”

Leave a Comment