(ऑनलाइन) pm kisan e kyc kaise kare ? जल्दी कर लो E-KYC वर्ना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि

दोस्तों के साथ शेयर करे

Pm Kisan E Kyc Kaise Kare नमस्कार दोस्तों, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में एक और नया अपडेट मिला हैं. यह अपडेट उन लोगो से जुड़ा हैं जो इस योजना का फायदा ले रहे हैं. देश के किसानों के लिए लागू इस योजना में जिसने किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती हैं. 

Pm Kisan saman nidhi E Kyc
Pm Kisan saman nidhi E Kyc
eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. Pls. click eKYC option in Farmer Corner for Aadhar based OTP authenticatio biometric authentication contact nearest CSC centres

PM किसान सम्मान निधि योजना 

केंद्र सरकार ने इस योजना को तक़रीबन 2 साल पहले शुरू किया था. उसके बाद से ही योजना में कई परिवर्तन आते रहे हैं. ऐसा ही एक परिवर्तन वर्तमान में इस योजना से जुड़ा मिला हैं. इस योजना का अगर कोई किसान लाभ ले रहा हैं तो उसके लिए जानकारी काफी महत्वपूर्ण हैं. 

इस योजना को आगे चलाने के लिए यानी किसानों को आगे लाभ देने के लिए कई इस योजना में जो महत्वपूर्ण अपडेट किया गया हैं उसके लिए हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी दी. 

pm kisan e kyc kaise kare

Pm किसान सम्मान निधि योजना के लिए इस PM Kisan Kyc करना बेहद जरुरी हैं. इसके लिए यह सभी प्रोसेस बताये गये हैं. इन प्रोसेस के जरिये आप अपनी इस योजना की KYC पूरी कर पाएंगे. 

Step 1 – सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता हैं.

Step 2 इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर एक आप्शन eKYC के नाम से दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे और kyc के लिए आगे बढे. 

Step 3 इस नये पेज पर आने के बाद आपके आपका आधार कार्ड माँगा जाएगा तो उसमे अपना आधार कार्ड नंबर डाले और सबमिट करे.

Pm Kisan E Kyc

Step 4 सबमिट करने के बाद आपके फ़ोन में एक otp आएगा जिसे आपसे इस प्रोसेस के दोहरान माँगा जाएगा, उस समय वो otp डाले और सबमिट करे. 

Pm Kisan E Kyc

Step 5 Otp सबमिट करने के बाद आपसे आपका finger scan करने को कहा जाएगा तो finger scanning मशीन से अपने फिंगर को उस पर रखे और स्कैन करेअथवा आधार otp सबमिट करना होगा . 

Pm Kisan E Kyc

Step 6 आपका अंगूठा सही होने पर अथवा आधार otp सही होने पर आपकी eKYC सबमिट हो जाएगा.

इसके बाद इस सही से सबमिट कर सकेंगे और आपकी eKYC सबमिट हो जाएगा. 

pm kisan e kyc के दौरान आने वाली Error

अगर आप kyc करते हैं तो हो सकता हैं की शुरुआत में आपको कुछ error देखने को मिले. इन error को सही करने के लिए हो सकता हैं की आपको थोडा समय रूकना पड़ सके. 

Record not found : यह रिकॉर्ड उस साले दिखाया जा सकता हैं जब आप शुरुआत में अपना आधार कार्ड सर्च करते हैं. जब भी आप अपना आधार कार्ड सर्च करेंगे तो यह दिखाएँ तो उसके लिए आपको हो सकता हैं की आपको 2 – 3 इन्तजार करना पड़ जाए. 

OTP not valid : अगर आपका आधार कार्ड नंबर सही होता हैं और उसके बाद आपके फ़ोन पे जो OTP आता हैं वो गलत बताता है या invalid बताता हैं तो यह भी एक सर्वर एरर हो सकती हैं जिसका कण्ट्रोल हमारे पास नही होता हैं. यह समस्या भी स्वत ही ठीक हो जायेगी. 

Internal Server Error : यह एरर तब आता है जब यां तो आपके मोबाइल और कंप्यूटर का इन्टरनेट कम चल रहा हो या साईट खुद से डिस्टर्ब हो जाए. इस स्तिथि में भी आपको हो सकता हैं की थोडा इन्तजार करना पड़ जाए. 

Note : यह तीनों एरर सिस्टम पर ही आधारित हैं. इसके लिए आपको हो सकता हैं की थोडा इन्तजार करना पड़ जाये. इसके लिए अगर आपको कोई समाधान नही मिले तो आप इस योजना से जुड़े ग्राहक सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं. 

PM kisan samman nidhi eKyc क्यों जरुरी हैं ?

यह eKYC किसान सम्मान निधि से सम्बंधित हैं इसलिए अगर आप अगर इस eKYC को नही करते हैं तो आपको हो सकता हैं आगे इस योजना का फायदा नहीं मिले. 

  • इस KYC को करना इसलिए जरुरी हैं ताकि सरकार के अनुसार इस योजना में Transparency राखी जाए. 
  • इस योजना के तहत eKyc नहीं करवाने पर हो सकता हैं की इस योजना का आगे का लाभ नहीं मिले. 
  • eKYC को करना इसलिए जरुरी हैं की इसकी मदद से सरकार यह ध्यान रख सके की वास्तविकता में पैसे उसी व्यक्ति के पास रहे हैं जो इसका हक़दार हैं. 
  • अगर कोई किसान या प्रार्थी इस योजना में eKYC नहीं करवा रहा हैं तो आपको इस योजना में मिलने 10वीं किश्त भी नही मिल पायेगी. 

PM kisan eKYC offline 

हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार इस प्रोसेस को ऑफलाइन नहीं किया जा सकता हैं बस केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही इस KYC को किया जा सकता हैं. वही अगर आप इस ऑफलाइन मोड से करना चाहते हैं तो आप इसे CSC पर जाकर कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको अपने जरुरी दस्तावेज देकर अपने नजदीकी CSC center पर जाए और वहा पर जाकर इसे सबमिट करे और वे वहा से आपके दस्तावेज Offline से Online कर देंगे. 

PM kisan eKYC के लिए जरुरी दस्तावेज 

इसके लिए यह कुछ जरुरी दस्तावेज हैं जिनकी आवश्यकता होती हैं. 

  • प्रार्थी का आधार कार्ड जो इस योजना के लिए वास्तविक प्रार्थी हैं. 
  • आवेदन करते समय दी गई रशीद की कॉपी. 

इन दस्तावेजों के साथ उस प्रार्थी को भी साथ में मोजूद होना जरुरी हैं क्योंकि उस प्रार्थी को अपना अंगूठा भी वेरीफाई करना होता हैं. 

अंतिम शब्द Pm Kisan E Kyc Kaise Kare

Pm Kisan E Kyc Kaise Kare प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर किसानों को 2022 में आगे लाभ लेना हैं उनको इस योजना के लिए अपनी eKYC करना बेहद जरुरी हैं. हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताया गया है. 

Leave a Comment