(रजिस्ट्रेशन) नई रोशनी योजना Nai Roshni Scheme In Hindi

दोस्तों के साथ शेयर करे

Nai Roshni Scheme Upsc / nai roshni scheme in hindi / nai roshni scheme upsc in hindi / nai manzil scheme / nai roshni scheme 2021

Nai Roshni Scheme भारत में असमानताएं काफी बढ़ गई है और उन समानताओं से हमारा समाज काफी बदलता जा रहा है। भारत के समाज में ऐसा देखा गया है की भारत की महिलाओं के प्रति समाज का व्यवहार काफी घृणित करने वाला होता जा रहा है। ऐसे की समाज में बदलाव लाने के लिए भारतीय सरकार द्वारा कई प्रयास किये जाते रहे है और किये भी जा रहे है। भारत में शोषण भी काफी बढ़ रहा है। इस योजना को महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। 

भारत में लिंगानुपात और महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार काफी बढ रहा है ऐसी ही समस्याओं को निदान करने के लिए भारत में सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है। अतः आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

Nai Roshni Scheme
Nai Roshni Scheme

नई रोशनी योजना के बारे में (nai roshni scheme in hindi)

आपने इस योजना के की संक्षिप्त जानकारी तो ऊपर पढ़ ही चुके है अब आगे देखते इस योजना के बारे में की इस योजना को क्यों लांच किया गया है, इसकी सामान्य जानकारी। 

1.योजना का नामनई रोशनी योजना (Nai Roshni Scheme)
2.योजना की शुरुआतसन 2012
3.योजना की घोषणाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
4.योजना की देखरेखअल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री
5.पहली अधिकारिक रिपोर्टसन 2016
6.अधिकारिक वेबसाइटminorityaffairs.gov.in या mailto:[email protected]
7.टोल फ्री नंबर1800-11-2001
8.योजना का लक्ष्यदेश में  अल्पसंख्यक महिलाओं के विश्वास को सशक्त एवं उन्हें मजबूत बनाना

नई रोशनी योजना की विशेषताएं 

देश में लागू इस योजना की कुछ विशेषताएं निम्न है –

  • देश के ग्रामीण एवं अल्पसंख्यक उम्मीदवारों का सशक्तिकरण :- देश में लागू इस कल्याणकारी योजना को ग्रामीण क्षेत्र की अल्पसंख्यक एवं देश की अल्पसंख्यक गरीब महिलाओं की स्थिति के विकास हेतु लागू किया गया है। महिलाओं को बेहतर प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें इसके लिए सशक्त किया जायेगा।
  • प्रशिक्षण का प्रकार :- इस योजना के तहत, उम्मीदवारों को दो प्रकार के प्रशिक्षण संगठन द्वारा आवासीय एवं गैर – आवासीय दोनों ही प्रशिक्षण दिए जाएंगे ताकि महिलाओं को लाभ मिले। 
  • कुल लाभार्थी :- केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना में कुछ 50,000 से भी अधिक महिलाओं का चुनाव किया है। वही इस योजना में किन – किन को आगे जोड़ा जाएगा, के बारे में भी भविष्य में बताया जाएगा। 
  • प्रशिक्षण की अवधि :- इस योजना में सभी गैर प्रशिक्षणार्थियों को 6 महीने में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे बेहतर बन सके। इस योजना में प्रत्येक बैच में अधिकतम 25 प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते है। 
  • कवरेज क्षेत्र :- पहले इस योजना को इस योजना को शुरुआत में 2 राज्यों में लागू किया था, लेकिन फिर धीमें धीमें इसे 8 अलग – अलग क्षेत्रों में शामिल किया गया है। इन राज्यों में ‘‘ पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान ’’ आदि शामिल है। 
  • प्रशिक्षण मॉड्यूल के माध्यम से सुधार लाना :- इस योजना की सबसे बडी विशेषता तो यह है कह इस प्रोग्राम के तहत और गतिविधियों के तहत इसके प्रशिक्षण को बेहतर बनाया जाएगा। 
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए स्टिपेंड :- इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं के लिए यह फायदा है की इसके तहत जो भी प्रशिक्षण लेते है उनको खाने पीने की व्यवस्था निधि की व्यवस्था भी की जाएगी। 

नई रोशनी योजना के लिए पात्रता

जो भी महिला इस योजना में आवेदन करना चाहती है वे अपनी योग्यता सुनिश्चित कर ले ताकि भविष्य में उनको कोई समस्या नहीं आवे। 

  • यह योजना केवल अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए लागू की गई है। इस योजना में कोई पुरुष आवेदन नहीं] कर सकता है और नही किसी अन्य समुदाय की महिलाएं। इसके लिए महिलाओं को अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा। 
  • इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए आयु का काफी ख्याल रखा गया है। 
  • जो भी महिला इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक है उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए। इसके लिए आपको अपना आय प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा। 
  • इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाएं बीपीएल श्रेणी में आनी चाहिए। इसके लिए महिलाओं को बीपीएल का कार्ड भी बनवाना होगा। 

Also read Food Processing के लिए Rs.10 Lakhs तक की Subsidy PMFME Scheme

किन क्षेत्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण 

इस योजना के तहत किन क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बारे में भी आगे बताया गया है। इन निम्न क्षेत्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

  • इस योजना के तहत महिलाओं को दैनिक जीवन के संबंधित प्रशिक्षण के बारे में बताया जाएगा। 
  • इस योजना में जो भी महिलाएं आवेदन करती है उन्हें कानूनी व इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी साथ ही उन्हें उनके अधिकार बताये जायेंगे। 
  • पंचायत राज स्तर पर किस प्रकार कार्य किया जाता है उसके बारे में भी बताया जाएगा। 
  • भारत सरकार द्वारा हर वक्त नयी योजना आने वाली होती है, के बारे में बताया जाएगा। 
  • महिलाओं को रोजगार व सूचना के अधिकार के बारे में बताया जाएगा की वे कैसे इसका उपयोग कर सकता है। 
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय सुरक्षा रोजगार कार्यक्रम के बारे में बताया जाएगा। 
  • घरेलू कार्य योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा की वे किस तरह से कर सकते है काम। 
  • आधार कार्ड व पैन कार्ड व पैसे भेजने के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा। 
  • सरकारी व अद्वसरकारी कार्यो के बारे में भी बताया जाएगा। 
  • किसी भी शिकायत का निवारण कैसे करे, के बारे में बताया जाएगा। 

किस प्रकार कर सकते है आवेदन ?

इस योजना में आप कुछ इस तरह से कर सकते है आवेदन 

Nai Roshni Scheme
  • Step 2 – इस पेज पर आने के बाद आपको यहां पर एक रजिस्टर का ऑप्शन दिख जाएगा जहां से आप इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। 
  • Step 3 – रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे आपकी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम इत्यादि पूछे जाएंगे, उन सब के बारे में आपको भरना होता है। 
  • Step 4 – इसके बाद आपसे आपको आधार कार्ड मांगा जाएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा। इतना करने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे। 

निष्कर्ष Nai Roshni Scheme

इस लेख में आपको नई रोशनी योजना के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण लगी होगी। आप अपने सुझाव हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है। 

Leave a Comment