प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – PMGKY -इस तारिख से मिलेगा फ्री राशन – CORONA VIRUS LOCKDOWN

दोस्तों के साथ शेयर करे

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना  PMGKY 2020

कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना  PMGKY  के तहत बुधवार से हर राशन कार्डधारक को अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाएगा। योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण की जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश के 3.56 करोड़ राशन कार्डधारकों को एसएमएस के जरिये संदेश भेजे जा रहे हैं। मंगलवार शाम तक 1.6 करोड़ राशन कार्डधारकों को एसएमएस भेजे जा चुके थे।

अगर आप का नाम राशन कार्ड लिस्ट में है और आपके नामांकन मोबाइल नंबर पे मैसेज आगया है तो अतिसिघ्र अपने सरकारी राशन की दुकान पे सम्पर्क करके योजना का लाभ उठाये .

यह योजना सभी वर्ग के लिए बस आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में होना जरुरी है .

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना - PMGKY -इस तारिख से मिलेगा फ्री राशन - CORONA VIRUS LOCKDOWN YOAJAN
PMGKY2020

CORONA VIRUS LOCKDOWN ME YOJAN 

पहली से 12 अप्रैल तक चले खाद्यान्न वितरण के प्रथम चरण में प्रदेश के 3.24 करोड़ परिवारों के 13.4 करोड़ सदस्यों के लिए 7, 45, 618 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया। इनमें 95.86 लाख श्रमिक परिवारों के 3.7 7 करोड़ सदस्य भी शामिल थे, जिनके लिए मुफ्त अनाज दिया गया। लॉकडाउन से उपजी विषम परिस्थितियों में ज़रूरतमंदों का ख्याल रखते हुए उत्तर प्रदेश में 1.2 लाख नए राशन कार्ड भी बनाए गए। खाद्यान्न वितरण के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 93 फीसद अनाज वितरित किया जा चुका है।

WWW.PMKISANYOJANA.IN 

======================================================================

इसे भी पढ़े : 

1: जनधन खातो में आ गये 500-500 रूपये देखे आपके खाते में कब आएगें पैसे – 1500 रुपया मिलेगा – PM Jan Dhan Yojna Latest News

2: pradhan mantri awas yojana 2020 (प्रधानमंत्री आवास योजना) सारी जानकारी 

3: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या होता है कैसे मिलेगा लोन ब्याज दर क्या होगा पूरी जानकारी  

 4: PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA KYA HAI लोन कैसे मिलता है 

5: मोदी सरकार की किसान पेंशन योजना हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये जल्दी करो 

6: All about Pm kisan samman nidhi scheme information प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना 

7:क्या आप भी परेसान है आपके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधी का पैसा नही आ रहा ह


=======================================================================

Leave a Comment